करनाल: खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने वीडियो (gurpatwant pannu new video) जारी कर हरियाणा को खालिस्तान बनाने का दावा किया है. इतना ही नहीं उसने करनाल के डीएवी स्कूल और दयाल सिंह कॉलेज की दीवारों पर खालिस्तान समर्थित नारे लिखे हैं. इन दोनों शिक्षण संस्थानों की दीवारों पर पंजाबी में 'हरियाणा बनेगा खालिस्तान' लिखा गया. जिसको पता लगने के बाद बाद में काली स्याही लगाकर मिटा दिया गया.
वीडियो जारी कर गुरपतवंत पन्नू (khalistani terrorist gurpatwant pannu) ने कहा कि खालिस्तान की मुहिम वोटों में बदलेगी. गुरपतवंत पन्नू ने मुख्यमंत्री और अनिल विज का नाम लेते हुए कहा कि खालिस्तान की मुहिम वोटों में बदलेगी. आने वाली 26 जनवरी को हरियाणा में खालिस्तान की वोटिंग होगी और हरियाणा खालिस्तान बनेगा. पंजाब का हिस्सा भी हरियाणा को बनाया जाएगा.