करनाल: देर रात करनाल में खालिस्तान मुर्दाबाद के नारे (khalistan murdabad slogans in karnal) लगाए जाने का मामला सामने आया है. जिसके बाद जुंडला चौकी करनाल छावनी में तब्दील हो गई. सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जुंडला चौकी पहुंच गए और बवाल करने लगे. ग्रामीणों के बढ़ते प्रदर्शन को देखते हुए जिले भर के थानों के थाना प्रभारी व सीआईए की टीमें पुलिस बल के साथ जुंडला चौकी पहुंची.
बताया जा रहा है कि जुंडला चौकी (karnal jundla chowki) के पास ट्रैक्टर पर सवार कुछ युवकों के सामने शरारती तत्वों ने खालिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए. युवकों ने अपना गांव बांसा बताया. इसके बाद युवक मौके से फरार हो गए. सूचना मिलने पर देर रात सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने रोष जाहिर करते हुई चौकी का घेराव कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि बांसा गांव के कुछ युवक रविवार रात करीब 10 बजे ट्रैक्टर पर सवार होकर जुंडला मंडी में आए थे.
सूचना मिलते ही ग्रामीण जुंडला चौकी पहुंच गए और हंगामा किया. इस दौरान कुछ शरारती तत्वों ने युवकों को देखकर खालिस्तान मुर्दाबाद (khalistani slogans in karnal) के नारे लगाए और मौका पाकर भाग गए. ग्रामीणों के मुताबिक कुछ लोग आपसी भाईचारा खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. जो सही नहीं है. पुलिस को ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. थाना सदर इंचार्ज मनोज कुमार का कहना है कि अभी सभी ग्रामीणों को पुलिस चौकी से समझाकर उनके घर भेज दिया है.
ग्रामीणों के प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा. ये भी पढ़ें- सोनीपत में एक और शराब घोटाला, ठेकेदारों से मिलीभगत कर अफसरों ने किया 14 करोड़ का स्कैम
आरोपियों पर कार्रवाई करने के उनको आश्वासन दिलाया है. थाना इंचार्ज ने कहा कि भाईचारा खराब करने वाले असामाजिक तत्व को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति भाईचारा खराब करता है, उसकी सूचना तुरंत पुलिस का दें. शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें