करनाल:अमेरिका के कैलिफोर्निया में करनाल के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक मनिंद्र उपलाना गांव का रहने वाला था. नकाबपोश बदमाशों ने गोली मारकर उसी हत्या कर दी. करनाल में मनिंद्र की पत्नी, दो बच्चे और बूढ़े मां-बाप है, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है.
बता दें कि मनिंद्र अपने माता पिता का इकलौता बेटा था, उसके पिता ने डेढ़ एकड़ जमीन बेचकर 23 लाख रुपये एजेंट को देकर उसे आठ महीने पहले ही अमेरिका भेजा था. जहां पुलिस ने सही कागजात नहीं होने पर उसे गिरफ्तार कर लिया था और करीब 13 लाख रुपये खर्च कर नवंबर में उसे जमानत मिली थी. जिसके बाद दो महिने पहले ही स्टोर में उसे क्लर्क की नौकरी मिली थी.
ये भी पढ़िए:Viral Video: 'काले लिफाफे में जो बच्चा डालकर दूंगी, उसे गटर या कूड़े में फेंक देना'