करनाल:हरियाणा के जिला करनाल में कारलरम गांव का युवक अमेरिका से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है. खबर है कि 23 वर्षीय अभिषेक अमेरिका के जॉर्जिया शहर में पिछले डेढ़ साल से रह रहा था. बताया जा रहा है कि युवक पिछले 7 दिनों से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता है, जिसके चलते परिजन परेशान है. युवक के घरवालों ने सांसद और जिले के अधिकारियों से युवक को ढूंढने की गुहार लगाई है.
ये भी पढ़ें:Karnal News: करनाल सरकारी अस्पताल चौक पर मिला व्यक्ति का शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस
युवक के परिजनों ने वीरवार को जिला सचिवालय में डीसी अनीश यादव से मुलाकात की. परिजनों ने गांव के ही युवकों पर अभिषेक के साथ मारपीट करके हत्या का शक जताया है. लापता युवक के पिता रणवीर सिंह ने बताया कि उनका बेटा पहले 2 साल इंग्लैंड में रहकर काम कर रहा था. उसके बाद करीब एक से डेढ़ साल पहले वो अमेरिका चला गया. पिछले 9 महीने से वो अमेरिका के शहर जॉर्जिया में रह रहा था और नौकरी कर रहा था. उनके बेटे का उनके पास 24 अगस्त के दिन अंतिम बार फोन आया था. उसके बाद से उसकी बातचीत नहीं हो पा रही है.
परिवार का कहना है कि कई दिन बीत जाने के बाद जब उसका फोन नहीं आया तो परिवार वालों ने जॉर्जिया में रह रहे जान पहचान के लोगों से संपर्क किया. उनसे पता चला कि उन्होंने उनके बेटे को पिछले कई दिनों से नहीं देखा है. उन्हीं से परिवार वालों को जानकारी मिली कि उनके बेटे के साथ उनके गांव के ही अन्य युवक भी रहते थे.
ये भी पढ़ें:Karnal Crime News: पुलिस को गोली मारने वाला था बदमाश पवन उर्फ 'मौत', बैक फायर से खुद ही हुआ घायल, गिरफ्तार