हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल के युवक की अमेरिका में मौत, स्टोर में बंदूक साफ करते समय लगी गोली, परिवार ने शव लाने के लिए की सरकार से मदद की अपील - अमेरिका में पंकज राणा की मौत

करनाल जिले के रहने वाले एक युवक की अमेरिका में मौत हो गई है. बताया जा रहा है अमेरिका के एक स्टोर में काम करते समय वो बंदूक साफ कर रहा था, तभी अचानक ट्रिगर दब जाने से उसे गोली लग गई. मृतक के परिजनों ने सरकार से शव भारत लाने की अपील की है.

Karnal youth died in America
Karnal youth died in America

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 22, 2023, 6:09 PM IST

करनाल: हरियाणा के करनाल जिले के एक युवक की अमेरिका में मौत हो गई है. मौत की खबर मिलते ही करनाल में रह रहे उसके परिवार में मातम पसर गया. बताया जा रहा है कि मृतक अमेरिका में स्टोर पर काम करता था. स्टोर में रखी बंदूक की सफाई करते समय गोली चल जाने से उसकी मौत हुई है. युवक 6 महीने पहले ही अमेरिका गया था.

मृतक पंकज राणा करनाल के राहड़ा गांव का रहने वाला था. जानकारी के मुताबिक वो अमेरिका में एक स्टोर पर काम करता था. उसी स्टोर में सुरक्षा के लिए रखे असलहों की सफाई करनी भी उसी की जिम्मेदारी थी. वो बंदूक साफ कर रहा था, इसी दौरान अचानक ट्रिगर दब गया और गोली लगने से उसकी मौके पर मौत हो गई. घटना के बाद से परिवार में मातम का माहौल बना हुआ है. परिजनों का कहना है कि अभी 6 महीने पहले ही करीब 40 लाख रुपये लगाकर उसे अमेरिका भेजा था. परिजनों ने बताया कि पंकज को अमेरिका भेजने में उनकी सारी जमा पूंजी खत्म हो गई.

ये भी पढ़ें-करनाल के युवक की अमेरिका में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिवार शव लाने के लिए लगा रहा गुहार

युवक की मौत के बाद परिवार में मातम पसर गया है.

मृतक के भाई प्रवीण राणा ने बताया कि कुछ महीने पहले ही पंकज ने अमेरिका से पैसे भेजने शुरू किए थे ताकि जिन लोगों से कर्ज लिया है वो चुकाया जा सके. वो पहले से ही कर्ज तले दबे हैं लेकिन पंकज की मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. कर्ज वहीं का वहीं है और बाकी पैसा भी चला गया. अब पंकज की मौत से परिवार बहुत मुश्किल में आ गया है.

मृतक के भाई ने बताया कि अमेरिका से पंकज का शव भारत लाना बहुत मुश्किल है. जिसके लिए सरकार का सहयोग बहुत जरूरी है. परिवार का कहना है कि अमेरिका से भारत शव लाने में भी लाखों रुपए का खर्च है. परिवार की आर्थिक स्तिथि इस समय काफी नाजुक है, जिसके चलते वो ये खर्च वहन नहीं कर सकते. मृतक के परिवार ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें-अमेरिका से निसिंग पहुंचा युवक का शव, 27 दिन पहले सड़क हादसे में हुई थी मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details