करनाल: राष्ट्रीय राजमार्ग 44 स्तिथ उचाना गांव के पास एक कोल्ड ड्रिंक्स(Cold drinks) से भरा ट्रक सड़क हादसे का शिकार हो गया जिसके बाद वहां गांव के लोग एकत्रित हो गए और सड़क पर बिखरी कोल्ड ड्रिंक की बोलतें उठा ले गए. ट्रक चालक का कहना है कि उसने लोगों को रोकने की कोशिश भी की लेकिन कुछ ही देर में ग्रामीण करीब 250 बोतलें वहां से उठा ले गए. हालांकि सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और फिर घर-घर जाकर कोल्ड ड्रिंक की बोतलें जमा की.
ट्रक चालक ने बताया कि उचानी गांव के पास उसका ट्रक खराब हो गया था तो उसने सड़क किनारे रोक कर उसकी मरम्मत करने लगा. तभी ही पीछे से आ रहे एक दूसरे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिसकी वजह से उसका ट्रक सड़क से नीचे उतर पलट गया. चालक ने बताया कि ट्रक में काफी संख्या में कोल्ड ड्रिंक की बोतलों के कैरेट रखे हुए थे और जैसे ही ग्रमीणों को पता चला कि हाईवे पर कोल्ड ड्रिंक से भरा ट्रक पलटा है तो वो तुरंत मौके पर पहुंचे गए