हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल: सुल्तान नाम के व्यक्ति का शव मिलने से फैली सनसनी - करनाल रावर गांव हत्या

करनाल के रावर गांव में सुल्तान नाम के व्यक्ति का रामलीला ग्राउंड में शव मिलने से हड़कंप मच गया है. परिजनों ने गांव के लोगों पर ही हत्या का आरोप लगाया है.

Karnal man murder latest news
करनाल व्यक्ति हत्या लेटेस्ट न्यूज

By

Published : Mar 23, 2021, 2:07 PM IST

करनाल:जिले में एक व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है.करनाल के रावर गांव में सुल्तान नाम के व्यक्ति का रामलीला ग्राउंड में शव मिलने से हड़कंप मच गया है. परिजनों ने गांव के लोगों पर ही हत्या काआरोप लगाया है.

सुल्तान के परिजनों ने बताया कि बीती शाम गांव के ही कुछ लोगों द्वारा सुल्तान को फोन करके बुलाया गया. जिसके बाद से वह वापस नहीं आया. आज सुबह सुल्तान का शव गांव के रामलीला ग्राउंड में पाया गया है.

करनाल: सुल्तान नाम के व्यक्ति का शव मिलने से फैली सनसनी

परिजनों ने बताया कि सुल्तान के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं. सुल्तान के मुंह से खून निकला हुआ है. परिजनों ने सुल्तान की हत्या का शक उन्हीं लोगों पर जताया है जिन लोगों ने बीते कल फोन करके सुल्तान को बुलाया था.

ये भी पढ़ें:अम्बाला में टीचर पर लगा 14 साल की नाबालिग से रेप का आरोप, आरोपी गिरफ्तार

मृतक सुल्तान के फूफा हवा सिंह ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते हत्यारों ने सुल्तान को घर से बुलाकर हत्या की है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला अस्पताल में भिजवा दिया है. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. दोषी कोई भी हो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:APMC कमेटी में दो और बीजेपी विधायकों की एंट्री, कांग्रेस विधायकों ने दिया था इस्तीफा

ABOUT THE AUTHOR

...view details