करनाल:जिले में एक व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है.करनाल के रावर गांव में सुल्तान नाम के व्यक्ति का रामलीला ग्राउंड में शव मिलने से हड़कंप मच गया है. परिजनों ने गांव के लोगों पर ही हत्या काआरोप लगाया है.
सुल्तान के परिजनों ने बताया कि बीती शाम गांव के ही कुछ लोगों द्वारा सुल्तान को फोन करके बुलाया गया. जिसके बाद से वह वापस नहीं आया. आज सुबह सुल्तान का शव गांव के रामलीला ग्राउंड में पाया गया है.
परिजनों ने बताया कि सुल्तान के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं. सुल्तान के मुंह से खून निकला हुआ है. परिजनों ने सुल्तान की हत्या का शक उन्हीं लोगों पर जताया है जिन लोगों ने बीते कल फोन करके सुल्तान को बुलाया था.