करनाल।प्रताप पब्लिक स्कूल की बस बच्चों को लेकर जा रही थी. इसी दौरान जैसे ही बस जुंडला अनाज मंडी के पास पहुंची तो स्कूल बस की टक्कर ट्रैक्टर व पुलिस कर्मी के वाहन से हो गई. हादसे में स्कूल बस में सवार कुछ बच्चे घायल हो गए. हादसे में ट्रैक्टर चालक व पुलिस कर्मी को गंभीर चोटें आई हैं.
ट्रैक्टर के दो हिस्से हो गए :हादसा होते ही मौके पर मौजूद लोगों ने राहत कार्य शुरू किया. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. लोगों ने इस हादसे में स्कूल बस चालक की लापरवाही बताई है. लोगों का कहना है कि बस ओवरस्पीड थी. इस कारण ये हादसा हुआ है. बस की टक्कर से ट्रैक्टर व पुलिसकर्मी का वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. हादसा इतना भयानक था कि ट्रैक्टर के दो हिस्से हो गए.