हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पहली बारिश भी नहीं झेल पाई सीएम सिटी, सड़क पर बहने लगी नदी - करनाल बारिश ने प्रशासन की खोली पोल

मानसून की पहली बारिश ने सीएम सिटी करनाल की पोल खोलकर रख दी है. महज कुछ ही देर की बारिश में जलभराव (Water Logging in karnal) की स्थिति बन गई है. शहर के कई इलाकों में तो घुटने तक पानी भर चुका है.

karnal rain water logging
पहली बारिश भी नहीं झेल पाई सीएम सिटी, पानी-पानी हुए ये इलाके

By

Published : Jul 13, 2021, 3:35 PM IST

Updated : Jul 13, 2021, 3:44 PM IST

करनाल: मानसून की पहली बारिश ने सीएम सिटी करनाल (Rain in karnal) को पानी पानी कर दिया है. पूरा शहर पहली ही बारिश में डूब गया है जिसके बाद नगर निगम के दावों की पोल खुल गई है. हर जगह जलभराव की स्थिति है और लोगों को आने जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. एक तरफ तो लोग तेज धूप और गर्मी से परेशान थे, लेकिन अब बारिश आई तो जल भराव से परेशान हैं. वहीं अभी मानसून की पहली ही बारिश ने प्रशासन की पोल खोल कर रख दी है.

पिछले कई दिनों से जहां गर्मी ने लोगों का जीना मुश्किल किया हुआ था तो वहीं अब बारिश आते ही स्मार्ट सिटी करनाल में सब कुछ डूब गया. बाजार डूब गए, दुकानों में पानी घुस गया और घरों में भी कुछ ऐसा ही आलम था. सड़कों पर लोग अपने वाहनों को धक्का लगाते हुए नजर आए. लोगों को बारिश का इंतजार था और उन्हें गर्मी से निजात पाना था. अब गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली है लेकिन मानसून की इस पहली बारिश ने शहर के लोगों के लिए नई आफत खड़ी कर दी है.

पहली बारिश भी नहीं झेल पाई सीएम सिटी, पानी-पानी हुए ये इलाके

ये भी पढ़ें:मानसून की पहली बारिश में समंदर बनी गुरुग्राम की सड़कें, इन रास्तों से मत गुजरियेगा

इस बारिश के बाद करनाल नगर निगम के जॉइंट कमिश्नर गगनदीप का ये कहना था कि हमारी टीम आज हुए जलभराव को निकालने के लिए प्रयास में जुट चुके हैं. उन्होंने कहा कि इस बारिश से हम सबक लेंगे और आगे ऐसी स्थिति पैदा नहीं होगी.

Last Updated : Jul 13, 2021, 3:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details