करनाल:इंद्री के गांव शेरगढ़ के पास एक युवक की ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. जानकारी के अनुसार गांव चंद्राव का रहने वाला 18 वर्षीय जसविंदर अपने गांव के ही एक ट्रैक्टर ट्रॉली पर बैठकर शेरगढ़ की तरफ जा रहा था. गांव के पास ही वो अचानक ट्रैक्टर से नीचे गिर गया. उसके बाद उसके ऊपर से ट्रैक्टर ट्राली गुजर गई.
ये भी पढ़ें-करनाल में ट्रॉले ने बाइक सवार दो युवकों को कुचला, मौके पर दोनों की मौत
घायल जसविंदर को आस-पास के लोगों ने हॉस्पिटल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हॉस्पिटल प्रशासन द्वारा घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ड्राइवर ट्रैक्टर घटना के बाद मौके से फरार हो गया. बताया जा रहा है कि गांव चंद्राव से रेत की भरी ट्रॉली को लेकर एक व्यक्ति शेरगढ़ की तरफ आ रहा था. इसी दौरान गांव का जसविंदर भी उस ट्रैक्टर पर बैठ गया.