करनाल:हरियाणा के जिला करनाल में तेज रफ्तार कई लोगों की जान ले रही है. यहां आए दिन सड़क हादसों में कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं. ताजा मामला करनाल के गांव स्टौंडी का है जहां सोमवार को तेज रफ्तार कार ने पुलिस कर्मचारी की बुलेट बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में मौके पर ही पुलिस कर्मचारी की मौत हो गई.
ये भी पढे़ं:Hisar School Bus Accident In Nainital: हिसार के निजी स्कूल की बस नैनीताल में खाई में गिरी, 7 लोगों की मौत, CM समेत इन नेताओं ने जताई संवेदना
मृतक की पहचान जसमेर सिंह के रूप में हुई है. हाल ही में वह पुलिस विभाग में भर्ती हुआ था और मधुबन में ट्रेनिंग पर था. राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची मुनक थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में पहुंचाया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा.
मिली जानकारी के मुताबिक, 35 साल का जसमेर सिंह फौज में नौकरी करता था. वहां से रियायर होने के बाद वह हरियाणा पुलिस में भर्ती हो गया था. वह पिछले तीन महीनों से करनाल मधुबन पुलिस अकादमी में रहकर अपनी ट्रेनिंग कर रहा था. शनिवार के दिन वह करनाल में अपनी बहन के घर गांव बला में रहने के लिए आया था. रविवार को वह अपनी बहन के घर ही रुक गया था. सोमवार सुबह वह अपनी बहन के घर से बुलेट बाइक पर सवार होकर मधुबन में के लिए ट्रेनिंग पर आ रहा था. जब वह गांव स्टौंडी के पास पहुंचा तो पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा. परिजनों के बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. वहीं, आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है, ताकि आरोपी कार चालक को जल्दी गिरफ्तार किया जा सके- सज्जन सिंह, मुनक थाना प्रभारी
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि करीब 30 मीटर तक जसमेर बाइक समेत सड़क पर घसीटता हुआ चला गया. जैसे ही बुलेट बाइक सड़क पर गिरी तो जसमेर का सिर सड़क से जा टकराया. हादसे में मौके पर ही जसमेर की मौत हो गई. जसमेर 2 बच्चों का पिता बताया जा रहा है. जसमेर करीब 17 साल आर्मी में भी देश सेवा कर चुका है. आर्मी से रिटायर्ड होने के बाद वह पुलिस में 3 माह पहले ही भर्ती हुआ था.
ये भी पढे़ं:Road Accident In Karnal: नशे में धुत स्कॉर्पियो चालक ने दो महिलाओं और बाइक सवार को कुचला, एक महिला की मौत, दो गंभीर रूप से घायल