करनाल: हरियाणा सरकार का साल 2021-22 के लिए बजट आज आ गया है. बजट में अन्य बातों के अलावा शिक्षा पर बड़ी राशि के प्रावधान से बच्चों और युवाओं में उज्ज्वल भविष्य की उम्मीद जगी है.
सभी वर्गों खासकर युवाओं और बुजुर्गों में काफी उत्साह देखने को मिला है. बजट को लेकर उनके उत्साह की वजह भी जायज है, क्योंकि शिक्षा को लेकर सरकार द्वारा जहां 19,439 करोड़ की बड़ी राशि का प्रावधान किया गया है. वहीं वृद्ध पेंशन बढ़ाए जाने पर बुजुर्ग भी काफी खुश नजर आ रहे हैं.