हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनालः लॉकडाउन में डबल हुए सब्जियों के रेट - लॉकडाउन में डबल हुए सब्जियों के रेट करनाल

करनाल में लॉकडाउन के चलते सब्जियों रेट डबल हो गए हैं. जिला प्रशासन के आदेश के बाद भी सब्जियां ज्यादा रेट पर बिक रही हैं.

Karnal Rates of vegetables doubled in lockdown
Karnal Rates of vegetables doubled in lockdown

By

Published : Mar 29, 2020, 10:12 PM IST

Updated : Mar 29, 2020, 10:34 PM IST

करनालः देश भर में लॉकडाउन का आज चौथा दिन है. सरकार और जिला प्रशासन लोगों के घरों में राशन और जरूरत की चीजे सप्लाई करने में लगे हैं. फिर भी लॉकडाउन के कारण सब्जियों के रेट डबल हो गए है.

जो आलू 15 से बीस रूपये था. आज वह तीस रूपये बिक रहा हैं. वहीं प्याज भी 40 से 50 रूपये बिक रहा हैं. मटर का रेट पहले 20 से 30 था, जो अब 80 रूपये हो गया हैं. गोभी, मिर्च, खीरा सभी का रेट डबल हो गया है, जिसके चलते ये आम आदमी की थाली से दूर हो गए हैं.

करनालः लॉकडाउन में डबल हुए सब्जियों के रेट

सब्जी की खरीद करने आए लोगों से बात की गई तो उनका कहना था कि मजबूरी में महंगी सब्जी खरीदनी पड़ रही है. गरीब आदमी के लिए राशन और सब्जी पूरी करना, परिवार का पेट पालना अब ज्यादा मुश्किल होता जा रहा हैं.

ये भी पढ़ेंः-LOCKDOWN: रेवाड़ी में किन्नर समाज ने प्रवासी मजदूरों को बांटा राशन

Last Updated : Mar 29, 2020, 10:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details