करनाल: स्वच्छ सर्वेक्षण-2019 के परिणामों में करनाल को हरियाणा में पहला और देश में 24वां रैंक मिला है. इसपर नगर निगम मेयर रेणु बाला गुप्ता ने कहा कि ये आंकड़ा सम्मान की बात है. नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों को मेयर ने बधाई दी.
मेयर ने जनता का अभार जताते हुए कहा कि ये हमारे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. मनोहर सरकार करनाल को ही नहीं बल्कि समूचे प्रदेश को स्वच्छ और सुथरा बनाने में जुटी है. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने लोगों की सोच में बदलाव किया है.
आपको बता दे कि साल 2017 में करनाल 65वें स्थान पर था. जबकि 2018 में 41वें स्थान पर रहा. इस बार करनाल 24वें स्थान पर पहुंचा है. देश के 425 शहरों में करनाल को 24वां रैंक हासिल हुआ. स्वच्छता को लेकर अपने आप में ये बड़ी उपलब्धि है.
एक साल के बाद करनाल ने 17 पायदान पार कर ना केवल राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानजनक स्थान प्राप्त किया है, बल्कि हरियाणा में भी प्रथम रहकर सिरमौर बना है. जानकारी के मुताबिक बीती जनवरी में देश के अलग-अलग आबादी के 4 हजार 237 शहरों का केन्द्रीय टीम की ओर से सर्वेक्षण करवाया गया था.
परीक्षा में 5 हजार अंक निर्धारित किए गए थे. करनाल को 3735.72 के स्कोर से 24वां रैंक मिला. इसमें डायरेक्ट ऑब्जर्वेशन के 1250 में से 1204 अंक, सिटीजन फीडबैक के 1250 में से 1000.92, सर्विस लेवल प्रोग्रेस में भी 1250 में से 780.8 तथा सर्टिफिकेशन में 1250 में से 750 अंक मिले. शहर के 7 हजार 154 नागरिकों ने अपनी फीडबैक दी. गारबेज फ्री सिटी की स्टार रेटिंग में करनाल को 3 स्टार मिले.
जबकि ओडीएफ सर्टिफिकेशन में शहर ओडीएफ प्लस-प्लस रहा था. जबकि बाकी जिले करनाल से काफी पीछे रहे.
जिला रैंकिंग
रोहतक 69
पंचकूला 71
गुरुग्राम 83
अम्बाला 46
सोनीपत 161
हिसार 173
पानीपत 188
यमुनानगर 218
जींद 223
फरीदाबाद 227
बहादुरगढ़ 228
भिवानी 232
थानेसर 252
रेवाड़ी 264
सिरसा 270
पलवल 283
कैथल 355वां रैंक मिला.