करनाल : यहां के सेक्टर 32/33 में हुए एक महिला के ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी (Blind Murder of woman) को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने इस मामले में हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने महिला की गला दबाकर हत्या की थी. पुलिस ने पहले इस मामले में पहले अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया था. हालांकि आरोपी को गिरफ्तार किए जाने के बाद अब इस मामले में उसका नाम दर्ज कर लिया गया है.
दरअसल पुलिस ने 4 नवंबर 2021 को इस मामले में शिकायतकर्ता के बयान पर थाना सेक्टर 32/33 में धारा 302 IPC के तहत मामला दर्ज किया था. पुलिस ने इस मामले में मुस्तैदी दिखाते हुए फौरन आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी. जिसमें कामयाबी हासिल करते हुए पुलिस ने विश्वसनीय सबूतों के आधार पर शनिवार को आरोपी राजेश को शेखपुरा से गिरफ्तार किया. आरोपी ने पुलिस की शुरुआती पूछताछ में बताया कि उसने उक्त महिला की हत्या केवल मामूली कहासुनी की वजह से की थी. आरोपी ने कहा कि उसने महिला को वारदात वाली जगह बुलाया था इसके बाद रस्सीनुमा चीज से उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी.