करनाल: पुलिस ने हनी ट्रैप मामले का पर्दाफाश किया है. सिविल लाइन पुलिस ने युवक को ढाई लाख रुपये लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी ने महिला साथी के साथ मिलकर रेप का झूठा मामला दर्ज किया था.
हनी ट्रैप मामले का पर्दाफाश, 7 लाख रुपये के साथ आरोपी रंगे हाथ गिरफ्तार - हनीट्रैप मामला
आरोपी पेशे से वकील है और कुरुक्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है.
हनी ट्रैप मामले का पर्दाफाश
झूठे मामले में आरोपी पीड़ित से 7 लाख रुपये मांग रहा था. इस दौरान पीड़ित ने पुलिस से संपर्क किया और पुलिस ने टीम का गठन कर आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा. आरोपी पेशे से वकील है और कुरुक्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है.
रेप मामले को वापिस लेने की एवज में आरोपी पीड़ित से 7 लाख रुपये मांग रहा था. जिसे थाना सिविल लाईन पुलिस ने सेक्टर-12 में ढाई लाख रूपये लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया, आरोपी महिला पुलिस की पकड़ से बाहर है.