हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल पुलिस ने सड़क पर घूम लोगों से कराई उठक-बैठक - एक्शन में करनाल पुलिस

करनाल पुलिस सड़क पर घूम रहे आवारा लोगों पर लगातार कार्रवाई कर रही है. इसके साथ ही अगर कोई बिना किसी काम के वाहन लेकर सड़क पर आ रहा तो पुलिस उनके चालान भी कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

karnal police punished people walking on the street
karnal police punished people walking on the street

By

Published : Mar 24, 2020, 6:48 PM IST

Updated : Mar 24, 2020, 6:56 PM IST

करनाल: कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए हरियाणा सरकार ने पूरे प्रदेश को लॉकडाउन कर दिया है. करनाल जिला भी पूरी तरह से लॉकडाउन है. प्रशासन की ओर से लगातार लोगों को कोरोना के खतरे और इसके बचाव के उपायों के बारे में जागरुक किया जा रहा है, लेकिन फिर भी लोग लगातार सड़कों पर टहल रहे हैं. लोगों को सड़क पर टहलता देख प्रशासन भी सख्त हो गया है.

करनाल पुलिस ने कराई उठक बैठक

करनाल की सड़कों पर पुलिस को अगर कोई बिना किसी काम के घूमता दिख रहा तो प्रशासन उन पर कार्रवाई कर रहा है. जो लोग सड़कों पर आवारागर्दी करते दिख रहे हैं. प्रशासन लगातार उनको सड़क पर ही मुर्गा बनाना, उठक-बैठक कराना जैसी सजा दे रहा है.

करनाल पुलिस ने सड़क पर घूम लोगों से कराई उठक-बैठक

मीडिया से बात करते हुए एसपी करनाल सुरेंद्र भौरिया ने कहा कि लॉकडाउन को लागू करने के लिए पुलिस हर कदम उठा रही है. लोगों की जरूरत के हिसाब से उनके साथ रियायत दी जा रही है. अगर कोई कानून तोड़ता हुआ मिलता है तो प्रशासन की ओर से उस पर कार्रवाई की जा रही है. कानून तोड़ने वाले को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ेंः-चंडीगढ़ में कर्फ्यू के पहले दिन से ही पुलिस दिखी सख्त

बता दें कि पूरे देश में कोरोना वायरस का संकट मंडराता जा रहा है. लगातार लोग इसका शिकार होते जा रहे हैं. पूरे देश में अबतक करीब 536 लोग कोरोना से पीड़ित हो चुके हैं. वहीं देशभर में 10 लोगों की जान भी जा चुकी है. हरियाणा सरकार ने कोरोना के खतरे को देखते हुए पूरे प्रदेश को लॉकडाउन कर दिया है.

Last Updated : Mar 24, 2020, 6:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details