करनाल:जिला पुलिस करनाल की सीआईए वन की टीम द्वारा खाद से भरे कैंटर में अवैध शराब छुपाकर तस्करी करने वाले दो आरोपियों को भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब, खाद के कट्टे व अवैध शराब की तस्करी में प्रयोग कैंटर सहित गिरफ्तार (karnal illegal liquor caught) करने में कामयाबी हासिल की गई है. बीती रात को सीआईए वन की टीम अपराध रोकथाम अभियान के तहत गांव श्यामगढ़ के बस अड्डे पर मौजूद थी. उसी समय टीम को विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई कि खाद के कट्टों के बीच में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब छुपा कर चंडीगढ़ से गुजरात जा रही है.
सूचना के आधार पर टीम द्वारा रंबा मोड जीटी रोड तरावड़ी पर नाकाबंदी की गई. कुछ देर बाद ही उक्त कैंटर नीलोखेड़ी की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया. जिसको पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा किया गया तो गाड़ी चालक गाड़ी को रोककर वापस मोड़कर भागने की कोशिश करने लगा. इसी दौरान गाड़ी में से एक व्यक्ति उतरकर भागने में कामयाब हो गया. गाड़ी में बैठे बाकी दो व्यक्तियों को काबू करके पूछताछ की गई.
ये भी पढ़ें-पलवल पुलिस ने 2 करोड़ का चूरा पोस्त पकड़ा, ट्रक में भरकर ले जा रहे थे पंजाब
टीम द्वारा उक्त कैंटर तलाशी ली गई. गाड़ी की तलाशी लेने पर गाड़ी में लोड देसी खाद के कट्टों के नीचे से 30 पेटी रॉयल चैलेंज अंग्रेजी शराब, 31 पेटी रॉयल स्टैग अंग्रेजी शराब, 241 पेटी मैकडॉल्स अंग्रेजी शराब जो प्रत्येक पेटी में 12-12 बोतल शराब बरामद हुई. इसके अलावा 50 पेटी मैकडॉल्स अंग्रेजी शराब जिसमें प्रत्येक पेटी में 24-24 अध्धे पाए गए. बरामद शराब की सभी 352 पेटियों में कुल 4224 बोतल अवैध शराब बरामद हुई. इसके अलावा गाड़ी में लोड खाद के 80 कट्टों व उक्त गाड़ी कैंटर को भी कब्जे में लिया गया.