करनाल: हरियाणा में ऐसे कई गैंग सक्रिय हैं, जो युवाओं को विदेश में रोजगार दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी कर लेते हैं. साथ ही कुछ गैंग और एजेंट ऐसे भी है, जो युवाओं को फर्जी तरीके से विदेश भेज रहे हैं. ऐसे ही गैर कानूनी तरीके से युवाओं को विदेश भेजने वाले दो फ्रॉड करनाल पुलिस के हाथ लगे हैं. दोनों फ्रॉड 15 से 20 लाख रुपये में युवकों को गलत तरीके से विदेश भेजा करते थे.
करनाल पुलिस ने दो फर्जी एजेंटों को पकड़ा
पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र भौरिया ने बताया कि करनाल पुलिस ने मेहर सिंह और गुरजंट सिंह नाम के दो एजेंट्स को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. मेहर सिंह असंध और गुरजंट जलमाना का रहने वाला है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गुरजंट सिंह अबतक 15 से 30 लड़कों को गैर कानूनी तरीके से विदेश भेज चुका है.
गलत तरीके से विदेश भेजने वाले दो फ्रॉड पुलिस के हाथ लगे युवकों को गैर कानूनी तरीके से भेज रहे थे विदेश
सुरेंद्र भौरिया ने कहा कि ये लोग पहले युवकों का गलत तरीके से पासपोर्ट बनवाते थे, फिर उन्हें गैर कानूनी तरीके से साउथ अमेरिका भेजते थे. यहीं नहीं रास्ते में पकड़े जाने का शक होने पर या तो ये लोग युवकों को छोड़कर फरार हो जाते, या तो फिर उन्हें गोली मार देते थे.
ये भी पढ़िए:अंबालाः फॉर्च्यूनर कार से 1046 अवैध शराब की बोतलें बरामद
पुलिस अधीक्षक ने की ऐसे एजेंट से दूर रहने की अपील
इसके साथ ही सुरेंद्र भौरिया ने लोगों को खासकर युवाओं को ऐसे एजेंट्स से दूर रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि ऐसे एजेंट गलत तरीके से उन्हें विदेश पहुंचाने का काम कर रहे हैं. ऐसा करके युवक ना सिर्फ अपने भविष्य को दांव में लगा रहे हैं, बल्कि उनकी जान को भी बड़ा खतरा हो सकता है.