करनाल:पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर दो मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से 3 मोटरसाइकिल भी बरामद की है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी जगमिंदर उर्फ जोगिंद्र को गांव गढी भरल से गिरफतार किया गया है.
आरोपी ने पूछताछ में मोटरसाइकिल की चोरी की वारदात का खुलासा किया. आरोपी ने बताया कि उसने दोनों मोटरसाईकिलों को कुछ समय पहले थाना घरौंडा और थाना रामनगर के इलाके से चोरी किया था. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले भी आरोपी मोटरसाईकिल चोरी के एक मामले में जेल जा चुका है और अभी जमानत पर बाहर चल रहा है.