करनाल: हरियाणा के करनाल पुलिस की स्पेशल यूनिट असंध की टीम ने कामयाबी हासिल करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्होंने 28 मार्च को गौंदर रोड निसिंग पर एक टूर एंड ट्रैवल के दुकान मालिक को जान से मारने की नियत से उसको गोली मारने की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस टीम द्वारा आरोपी अमनप्रीत गिल वासी गीता कॉलोनी असंध व हर्षदीप सिंह उर्फ अमन वासी रूकडी जिला अंबाला को को थाना असंध एरिया से गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल एक पल्सर मोटरसाइकिल, एक अवैध देशी पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस, दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.
आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ के आधार पर जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी अपने एक साथी दलजीत उर्फ बब्बर उर्फ बाबू वासी बाल छप्पर जिला यमुनानगर के कहने पर फायरिंग की वारदातों को अंजाम देते हैं. पुलिस के अनुसार, आरोपी दलजीत उर्फ बब्बर उर्फ बाबू, गिरफ्तार किए गए आरोपी हर्षदीप सिंह की बुआ का लड़का है.
वह, पिछले करीब 6-7 साल से अमेरिका में रहकर गिरफ्तार किए गए आरोपियों से हरियाणा में विभिन्न जगहों पर फायरिंग की वारदातों को अंजाम दिला रहा है. इन वारदातों को अंजाम देने के लिए दलजीत आरोपियों को कुछ पैसे भी देता रहता है. विदेश में बैठे-बैठे ही आरोपी फोन के माध्यम से आरोपियों को हथियार उपलब्ध करवाता है और वारदात को अंजाम देने के बाद उन हथियारों को किसी पूर्व निर्धारित जगह पर रखवा कर छुपाने का काम करता है.
28 मार्च को गौंदर रोड निसिंग पर वारदात भी आरोपियों ने दलजीत उर्फ बब्बर के कहने की थी. वारदात वाले दिन आरोपी उस दुकान पर 15 मिनट पहले भी गए थे, लेकिन दुकान पर अन्य लोग होने की वजह से आरोपी बहाने से बाद में आने की बात कहकर चले गए. आरोपी जब बाद में दुकान पर गए तो आरोपी दुकान मालिक पर करीब चार राउंड फायरिंग करके जान से मारने की धमकी देकर मौका से फरार हो गए.
जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी हर्षदीप सिंह उर्फ अमन ने अपने एक अन्य साथी कर्णदीप उर्फ कर्ण वासी अंबाला के साथ मिलकर 7 जनवरी 2022 को बाल छप्पर यमुनानगर में एक दुकान पर फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था. उसने 12 जुलाई 2022 को लाडवा में स्थित चैतन्य करियर सेंटर पर भी फायरिंग की थी. इसके अलावा उसने 19 जुलाई 2022 को गांव मंधार जिला अंबाला में एक मकान पर फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था.