हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

टूर एंड ट्रैवल मालिक को गोली मारने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, विदेश में बैठे युवक के कहने पर देते थे वारदात को अंजाम

करनाल में टूर एंड ट्रैवल मालिक को गोली मारने वाले दो आरोपियों को करनाल पुलिस की स्पेशल यूनिट असंध की टीम ने गिरफ्तार किया है. फलिहाल स्पेशल यूनिट की टीम आरोपियों से पूछताछ में जुटी है. ( Karnal crime news)

Karnal police arrested two accused in Firing case
टूर एंड ट्रैवल मालिक को गोली मारने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Apr 10, 2023, 6:41 PM IST

करनाल: हरियाणा के करनाल पुलिस की स्पेशल यूनिट असंध की टीम ने कामयाबी हासिल करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्होंने 28 मार्च को गौंदर रोड निसिंग पर एक टूर एंड ट्रैवल के दुकान मालिक को जान से मारने की नियत से उसको गोली मारने की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस टीम द्वारा आरोपी अमनप्रीत गिल वासी गीता कॉलोनी असंध व हर्षदीप सिंह उर्फ अमन वासी रूकडी जिला अंबाला को को थाना असंध एरिया से गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल एक पल्सर मोटरसाइकिल, एक अवैध देशी पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस, दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.

आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ के आधार पर जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी अपने एक साथी दलजीत उर्फ बब्बर उर्फ बाबू वासी बाल छप्पर जिला यमुनानगर के कहने पर फायरिंग की वारदातों को अंजाम देते हैं. पुलिस के अनुसार, आरोपी दलजीत उर्फ बब्बर उर्फ बाबू, गिरफ्तार किए गए आरोपी हर्षदीप सिंह की बुआ का लड़का है.

वह, पिछले करीब 6-7 साल से अमेरिका में रहकर गिरफ्तार किए गए आरोपियों से हरियाणा में विभिन्न जगहों पर फायरिंग की वारदातों को अंजाम दिला रहा है. इन वारदातों को अंजाम देने के लिए दलजीत आरोपियों को कुछ पैसे भी देता रहता है. विदेश में बैठे-बैठे ही आरोपी फोन के माध्यम से आरोपियों को हथियार उपलब्ध करवाता है और वारदात को अंजाम देने के बाद उन हथियारों को किसी पूर्व निर्धारित जगह पर रखवा कर छुपाने का काम करता है.

28 मार्च को गौंदर रोड निसिंग पर वारदात भी आरोपियों ने दलजीत उर्फ बब्बर के कहने की थी. वारदात वाले दिन आरोपी उस दुकान पर 15 मिनट पहले भी गए थे, लेकिन दुकान पर अन्य लोग होने की वजह से आरोपी बहाने से बाद में आने की बात कहकर चले गए. आरोपी जब बाद में दुकान पर गए तो आरोपी दुकान मालिक पर करीब चार राउंड फायरिंग करके जान से मारने की धमकी देकर मौका से फरार हो गए.

जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी हर्षदीप सिंह उर्फ अमन ने अपने एक अन्य साथी कर्णदीप उर्फ कर्ण वासी अंबाला के साथ मिलकर 7 जनवरी 2022 को बाल छप्पर यमुनानगर में एक दुकान पर फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था. उसने 12 जुलाई 2022 को लाडवा में स्थित चैतन्य करियर सेंटर पर भी फायरिंग की थी. इसके अलावा उसने 19 जुलाई 2022 को गांव मंधार जिला अंबाला में एक मकान पर फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था.

इन वारदातों के संबंध में संबंधित थाने में आरोपियों के खिलाफ मामले दर्ज हैं. इन मामलों में आरोपी अभी तक फरार चल रहे थे. इन वारदातों में शामिल आरोपी कर्णदीप उर्फ कर्ण भी विदेश फरार हो चुका है. जांच में सामने आया है कि आरोपी अमनप्रीत के खिलाफ पहले से करीब पांच मामले लड़ाई-झगड़े के दर्ज हैं. इन मामलों में आरोपी गिरफ्तार हो चुका था और फिलहाल जमानत पर बाहर चल रहा था.

इस वारदात के संबंध में पीड़ित बलबीर सिंह वासी रणजीत नगर थाना निसिंग ने बताया है कि वह गौंदर रोड निसिंग पर टूर एंड ट्रैवल का काम करता है. 28 मार्च को वह शाम के वक्त करीब 5 बजे अपने एक दोस्त के साथ अपने ऑफिस में बैठा था. उसके कुछ समय बाद दो अज्ञात व्यक्ति पिस्तौल लेकर उसके ऑफिस में घुसे और उसके ऊपर फायरिंग कर दी.

इस घटना में एक गोली उसकी बाईं जांघ पर लगी और एक गोली उसकी दाहिनी बाजू पर लगी. गोली लगने के बाद जब शिकायतकर्ता ने अज्ञात व्यक्ति से गोली मारने का कारण जानना चाहा तो अज्ञात आरोपियों ने बताया कि हमने 5-7 लाख रुपए की मांगी की थी, लेकिन इनकार करने पर अज्ञात आरोपी उसके गल्ले से करीब 35-40 हजार रुपए लेकर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए थे. इस दौरान शिकायतकर्ता ने स्पेन में रहने वाले किसी विनय नाम के व्यक्ति पर इस वारदात को अंजाम दिलवाने का आरोप लगाया.

इस वारदात के संबंध में अज्ञात आरोपियों द्वारा शिकायतकर्ता की दुकान में घुसकर गोली मारने, हत्या करने की कोशिश, पैसे लूटने और जान से मारने की धमकी देने के अपराध में आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज किया गया था. आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया गया है. रिमांड के दौरान आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी. इसके अलावा भविष्य में आरोपियों द्वारा और कहां-कहां वारदातों को अंजाम दिया जाना था, इसके बारे में भी पता लगाया जाएगा.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में नमाज अदा कर रहे लोगों पर हथियारबंद बदमाशों ने किया हमला, हिरासत में 16 लोग, गांव में पुलिस बल तैनात

ABOUT THE AUTHOR

...view details