करनाल: किसान पर फायरिंग कर ट्रांसफार्मर लूटने वाले चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सीआईए स्टाफ असंध की टीम ने तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. तीनों चोरों की पहचान बादशाह, राजेश और चेतु के रूप में हुई है. तीनों ही आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. पुलिस ने तीनों के पास से ट्रांसफार्मर से चोरी की गई 17 किलो 200 ग्राम तांबे की तार, वारदात में इस्तेमाल की गई स्विफ्ट कार और वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियारों को बरामद किया है.
एएसआई सुरेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें आरोपियों के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. जिस पर संज्ञान लेते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि 16 दिसंबर को घरौंडा थाना एरिया से ट्रांसफार्मर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. जिस संबंध में घरौंडा में ट्रांसफार्मर चोरी का मामला दर्ज किया गया था. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने थाना घरौंडा के इलाके से पिछले एक साल में करीब 50 ट्रांसफार्मर चोरी की वारदातों को कबूल किया है.
आरोपियों को कोर्ट में पेश कर चार दिन की रिमांड ली गई है. रिमांड के दौरान आरोपियों से ये पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि उनके साथ कितने और लोग जुड़े हैं. इस मामले में आरोपियों के तीन साथी मोनू, सोनू और महेंद्र फरार बताए जा रहे हैं. ये तीनों भी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. एएसआई सुरेंद्र सिंह ने बताया कि उन चोरों की जल्द गिरफ्तारी कर ट्रांसफार्मर चोरी की अन्य वारदातों का खुलासा किया जाएगा.