कुरुक्षेत्र: जिला पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार (three thieves arrested in kurukshetra) किया है. चोरों ने करनाल के मकान से 24 लाख रुपये नकदी और जेवरात चोरी करने का खुलासा किया है. पुलिस ने चोरों से करीब 15 लाख रुपये की नकदी और जेवरात बरामद किए हैं. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि ये इन चोरों ने करीब 9 वारदातों को अंजाम दिया है.
पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र डॉक्टर अंशु सिंगला ने कहा कि 5 फरवरी को संदीप नाम के शख्स ने शाहाबाद थाना पुलिस को शिकायत दी. जिसमें उन्होंने बताया कि वो अपने पार्टनर अमन के साथ टेलिकॉम बिजनेस एमबी रिचार्ज और कमेटियां डालने का ग्रुप चलाता है. ये काम वो अपने घर पर ही करता है. उसने और उसकी पत्नी ने अपने घर में ही लेडीज गारमेन्टस की दुकान भी की हुई है. 4 फरवरी 2022 को चोरों ने उनकी दुकान में सेंध लगाई.