करनाल: करनाल पुलिस ने मोबाइल फोन और नकदी छीनने की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया है.
दरअसल, 6 अप्रैल को एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात आरोपी शुगर मिल के पास से मुकेश वासी करनाल के साथ मारपीट कर उससे मोबाइल और 700 रुपये छीनकर फरार हो गए थे. इस संबंध में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर-32/33 करनाल में मामला दर्ज किया गया था.