करनाल: कुछ दिनों पहले कट्टा बाग गांव में बाप-बेटे के साथ हुई लूट के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस की CIA 1 की टीम ने कार्रवाई करते हुए लूट करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों ने पिस्तौल की नोक पर दिनदहाड़े बाप-बेटे से करीब 15 लाख रूपयों के आभूषणों लूट लिए थे. पुलिस ने अब तीनों आरोपियों को अदालत में पेश करने के बाद रिमांड पर लिया है ताकि पूछताछ के दौरान और भी जानकारी जुटाई जा सके.
CIA 1 के इंचार्ज दीपेंद्र सिंह ने कहा कि 4 दिन पहले एक व्यक्ति और उसके बेटे से तीन लुटेरों ने बंदूक की नोक पर सोने, चांदी के आभूषण लूट लिए थे. उन्होंने बताया कि शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई. जिसमें हमारी टीम ने टीम ने सफलता हासिल करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में से दो आरोपी करनाल के रहने वाले हैं और एक आरोपी गुरुग्राम का है.