करनाल: इंद्री रोड पर रजवाहा के पास से गुप्त सुचना के आधार पर नाकाबंदी कर करनाल सीआईए 1 की टीम ने बिना नंबर प्लेट की एक सफेद कार सहित एक आरोपी दिलबाग उर्फ बागू को गिरफ्तार किया. दिलबाग जुलानी खेडा कैथल का रहने वाला है. पुलिस ने जब आरोपी की गाड़ी की तलाशी ली तो उसके पास से 2 पिस्टल 315 बोर और 4 जिंदा कारतूस बरामद किए.
पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने कार फतेहाबाद से चुराई थी. इसके साथ ही आरोपी ने कई और खुलासे भी किए. आरोपी ने 2019 में कुरुक्षेत्र और कमोदा के बीच तलवार से हुइ रंजिश में दोस्तों के साथ मिलकर संदीप नामक व्यक्ति की हत्या की थी. संदीप बनिया का निवासी था. इस मामले में कुरुक्षेत्र की पुलिस को आरोपी की तलाश थी.