हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल पुलिस ने 48 घंटों के अंदर गिरफ्तार किए लूट के आरोपी, आढ़ती से छीने थे लाखों रूपये - करनाल अपराध की खबर

करनाल पुलिस ने महज दो दिन के अंदर एक लूट की वारदात का खुलासा किया है. पुलिस ने आढ़ती से लूट करने वाले सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है और अब उन्हें रिमांड पर लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Karnal police arrested robbers
करनाल पुलिस ने महज दो दिन के अंदर लूट के आरोपियों को किया गिरफ्तार

By

Published : Jun 13, 2021, 4:25 PM IST

Updated : Jun 13, 2021, 5:31 PM IST

करनाल: तरावड़ी सब्जी मंडी में हुई लाखों की लूट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने महज 48 घंटों के अंदर गिरफ्तार कर लिया है. इन आरोपियों ने दो दिन पहले एक आढ़ती से करीब साढ़े 3 लाख रूपये लूट कर फरार हो गए थे. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी पहले भी कई लूट की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.

डिटेक्टिव स्टाफ के इंचार्ज हरजिंदर सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि तरावडी सब्जी मंडी में आढ़ती अनिल पेमेंट लेने के लिए पहुंचा था. उसने कई आढ़तियों से अपनी पेमेंट एकत्रित की और अपनी कार के पास जैसे ही पहुंचा तो कुछ अज्ञात बदमाशों ने उसके हाथ से पैसों से भरा थैला छीन लिया और मौके से फरार हो गए थे.

ये भी पढ़ें:करनाल में व्यापारी से दिन-दहाड़े साढ़े तीन लाख रुपये की लूट

उन्होंने बताया कि इन आरोपियों को डिटेक्टिव स्टाफ की टीम ने पकड़ लिया है और इनके कब्जे से 3 लाख 2 हजार और दो चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की है. आरोपी तरावड़ी के नजदीक के गांव रमाना रमानी, सोंकडा और सांभली के रहने वाले हैं. पुलिस ने इन चारों बदमाशों को गांव सांभली के पास वीरान पड़ी एक बिल्डिंग से गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस इन आरोपियों को रिमांड पर लेकर इनके बाकी साथियों का पता लगाएगी.

इन लूट की वारदातों को दिया था अंजाम

पकड़े गए बदमाशों ने अभी तक कितनी वारदातों को अंजाम दिया है जरा विस्तार से बताते है. इन बदमाशों ने 12 मई को कल्याणपुर में रहने वाले कमलेश कुमार नाम के शख्स से तरावड़ी रेलवे स्टेशन के पास मारपीट कर उसकी मोटरसाइकिल छीन ली थी.

ये भी पढ़ें:सोनीपत में बाप की हत्या का बदला लेने वाला नाबालिग गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला

इसके बाद 26 मई को दोपहर करीब 1 बजे गांव निसिंग निवासी संदीप अपने एक साथी के साथ बाइक पर सवार होकर गांव कुंजपुरा से लौट रहा था. नानकसर गुरुद्वारे के पास दो बाइक पर सवार 5 लड़कों ने इनका रास्ता रोका और इनसे बाइक छीन ली.

जमानत पर बाहर चल रहे थे आरोपी

आपको बता दें कि पकड़े गए चार आरोपियों में दो आरोपी जमानत पर बाहर आए हुए थे. इन दोनों आरोपियों के खिलाफ पिछले वर्ष बुटाना थाने में स्नैचिंग और लूट का मामला दर्ज है. वहीं पंजाब के बरनाला में दोनों के खिलाफ हत्या के प्रयास का एक मामला दर्ज है जिसमें ये गिरफ्तार हो चुके थे और अब जमानत पर बाहर आए हुए थे.

Last Updated : Jun 13, 2021, 5:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details