करनाल: तरावड़ी सब्जी मंडी में हुई लाखों की लूट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने महज 48 घंटों के अंदर गिरफ्तार कर लिया है. इन आरोपियों ने दो दिन पहले एक आढ़ती से करीब साढ़े 3 लाख रूपये लूट कर फरार हो गए थे. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी पहले भी कई लूट की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.
डिटेक्टिव स्टाफ के इंचार्ज हरजिंदर सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि तरावडी सब्जी मंडी में आढ़ती अनिल पेमेंट लेने के लिए पहुंचा था. उसने कई आढ़तियों से अपनी पेमेंट एकत्रित की और अपनी कार के पास जैसे ही पहुंचा तो कुछ अज्ञात बदमाशों ने उसके हाथ से पैसों से भरा थैला छीन लिया और मौके से फरार हो गए थे.
ये भी पढ़ें:करनाल में व्यापारी से दिन-दहाड़े साढ़े तीन लाख रुपये की लूट
उन्होंने बताया कि इन आरोपियों को डिटेक्टिव स्टाफ की टीम ने पकड़ लिया है और इनके कब्जे से 3 लाख 2 हजार और दो चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की है. आरोपी तरावड़ी के नजदीक के गांव रमाना रमानी, सोंकडा और सांभली के रहने वाले हैं. पुलिस ने इन चारों बदमाशों को गांव सांभली के पास वीरान पड़ी एक बिल्डिंग से गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस इन आरोपियों को रिमांड पर लेकर इनके बाकी साथियों का पता लगाएगी.
इन लूट की वारदातों को दिया था अंजाम