करनालःसीआईए 2 की टीम ने तरावड़ी में हुई हत्या के आरोपी को जुंडला से गिरफ्तार कर (Murder accused arrested in tarawadi) लिया है. पूलिस पूछताछ में सामने आया है कि धर्मबीर की हत्या उसकी पत्नी के प्रेमी सोनू धीमान ने की थी. मृतक धर्मबीर को सोनू धीमान और उसकी पत्नी के अवैध संबंधों के बारे में पता चल गया था. इसलिए आरोपी ने उसे रास्ते से हटाया और उसकी बेरहमी से हत्या कर दी. धर्मबीर की लाश जानी गांव के पास नहर के हैड से मिली थी.
जिसके बाद पुलिस ने उसकी पहचान कर शव परिजनों को सौंप दिया था. पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. मृतक के भाई ने बताया कि 31 जुलाई की शाम धर्मबीर के पास सोनू नाम के लड़के (illicit relationship murder in karnal) का फोन आया था. सोनू ने उसे तरावड़ी टी-प्वाईंट पर बुलाया था. लेकिन रात को धर्मबीर घर नहीं लौटा और उसका फोन बंद हो गया था.