करनाल: इंद्री कस्बे में पुलिस ने 6 चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरों के पास से राइस मिल से चोरी किए 70 कट्टे धान के बरामद किए हैं. पुलिस के मुताबिक ये चोर किसी दूसरी चोरी की वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे.
पुलिस ने 6 चोरों को किया गिरफ्तार
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरी की तीन वारदातों को ट्रेस करते हुए चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है. 1 जनवरी को वार्ड-9 में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने इंद्री निवासी कालू खान को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब 4500 रुपये की राशि बरामद की.
चोरों से धान के 70 कट्टे बरामद
पुलिस ने इंद्रगढ़ में बैटरा चोरी करने वाले रादौर के रहने वाले राकेश उर्फ राखा को गिरफ्तार कर लिया है. 30 दिसंबर को राईस मिल से चोरी हुए 70 कट्टों के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
रात में गश्त के दौरान पुलिस ने की छापेमारी
पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान छह चोरों को काबू किया. पुलिस को सूचना मिली थी कि क्षेत्र में कुछ आरोपी किसी बड़ी चोरी को अंजाम देने की फिराक में हैं. पुलिस ने एएसआई शमशेर सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया और आरोपियों को मौके पर दबोच लिया.