हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल: इंद्री से 6 चोर गिरफ्तार, राइस मिल से चोरी किए धान के 70 कट्टे भी बरामद - करनाल इंद्री पुलिस न्यूज

करनाल पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान छह चोरों को काबू किया. पुलिस को सूचना मिली थी कि क्षेत्र में कुछ आरोपी किसी बड़ी चोरी को अंजाम देने की फिराक में हैं. पुलिस ने एएसआई शमशेर सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया और आरोपियों को मौके पर दबोच लिया.

Karnal police arrested 6 thieves in Indri
करनाल पुलिस ने इंद्री में 6 चोरों को किया गिरफ्तार

By

Published : Jan 9, 2020, 11:54 AM IST

करनाल: इंद्री कस्बे में पुलिस ने 6 चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरों के पास से राइस मिल से चोरी किए 70 कट्टे धान के बरामद किए हैं. पुलिस के मुताबिक ये चोर किसी दूसरी चोरी की वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे.

पुलिस ने 6 चोरों को किया गिरफ्तार
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरी की तीन वारदातों को ट्रेस करते हुए चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है. 1 जनवरी को वार्ड-9 में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने इंद्री निवासी कालू खान को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब 4500 रुपये की राशि बरामद की.

करनाल पुलिस ने इंद्री में 6 चोरों को किया गिरफ्तार

चोरों से धान के 70 कट्टे बरामद

पुलिस ने इंद्रगढ़ में बैटरा चोरी करने वाले रादौर के रहने वाले राकेश उर्फ राखा को गिरफ्तार कर लिया है. 30 दिसंबर को राईस मिल से चोरी हुए 70 कट्टों के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

रात में गश्त के दौरान पुलिस ने की छापेमारी

पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान छह चोरों को काबू किया. पुलिस को सूचना मिली थी कि क्षेत्र में कुछ आरोपी किसी बड़ी चोरी को अंजाम देने की फिराक में हैं. पुलिस ने एएसआई शमशेर सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया और आरोपियों को मौके पर दबोच लिया.

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खानपुर में हुई चोरी की वारदात को कबूल किया.आरोपियों से चोरी का माल बरामद करने के लिए पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर उन्हें एक दिन के रिमांड पर लिया. रिमांड के दौरान पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर लाडवा से धान के 70 बैग बरामद किए हैं.

आरोपियों ने 30 दिसंबर को की थी चोरी

आरोपियों ने धान के बैग वाहन में लादकर तिरपाल के नीचे छुपा रखे थे. आरोपी इन्हें बेचने की फिराक में थे. गौरतलब है कि बीती 30 दिसंबर को खानपुर स्थित हरि कृष्णा राइस मिल से जीरी के 70 कट्टे चोरी हो गए थे. पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में लगी हुई थी.

ये भी पढ़ें- विपक्ष के द्वारा लगाया गया आरोप निकला सही! 90 करोड़ का निकला धान घोटाला

इंद्री थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार का कहना है कि हरि कृष्णा राइस मिल से जीरी के 70 कट्टे चोरी हुए थे. घटना का पता चलते ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी. सूचना के आधार पर आरोपियों को काबू कर उनके कब्जे से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details