हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Karnal Police Action: करनाल पुलिस ने 2 फूड एंड सप्लाई इंस्पेक्टर को किया गिरफ्तार, मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल के दुरुपयोग का आरोप

Karnal Police Action करनाल पुलिस की टीम ने मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल का दुरुपयोग करके जीरी बेचने वाले 2 फूड एंड सप्लाई इंस्पेक्टर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपियों पर मंडी में बगैर जीरी आए फर्जी व्हीकल के जरिए जीरी बेचने का आरोप है. पुलिस की टीम आरोपियों से पूछताछ में जुटी है. (Food And Supply Inspectors Arrested in Karnal)

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 7, 2023, 9:51 AM IST

करनाल: हरियाणा के करनाल पुलिस की डिटेक्टिव स्टाफ की टीम ने फूड सप्लाई विभाग के 2 इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान योगेश निरीक्षक डीएफएससी मेवात निवासी टिटौली थाना सदर रोहतक और सुरेश कुमार निरीक्षक डीएफएससी पानीपत निवासी हाउस नंबर 137/ए लतीफ गार्डन शांति नगर के पास थाना मॉडल टाउन पानीपत के रूप में हुई है. आरोप है कि मंडी में जीरी (धान) आई ही नहीं थी और आरोपियों ने वाहनों पर लोड कर विक्रेताओं तक पहुंचा हुआ दिखाकर बिल बना दिया था.

मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल का दुरुपयोग: आरोपियों ने मिलीभगत करके साल 2021-2022 में मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल का दुरुपयोग करके असंध मंडी में बगैर जीरी आए गवर्नमेंट की तरफ से जीरी खरीदी और जिन सेलरों के साथ गवर्मेंट का टाई अप था, उनमें फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर वाले व्हीकल जिनकी मियाद पूरी हो चुकी थी और उनको डिस्पोज भी किया जा चुका था और ई रिक्शा, स्कूटर के रजिस्ट्रेशन नंबर वाले व्हीकल से जीरी को लोड करके भेजा हुआ दिखा दिया था. इसके अलावा वाहनों में जीरी लोडिंग करके सेलर में पहुंचने के नाम पर लाखों रुपये का बिल बनाकर गबन किया गया था.

ये भी पढ़ें:Karnal Crime News: हरियाणा पुलिस ने 'मौत' को किया गिरफ्तार, अस्पताल से चकमा देकर हुआ था फरार, देसी कट्टा और 14 जिंदा कारतूस बरामद

करनाल पुलिस ने 2 फूड एंड सप्लाई इंस्पेक्टर को किया गिरफ्तार: इस संबंध में थाना असंध में आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 406/420/467/468/471/120ब के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करके एक दिन की पुलिस रिमांड लिया गया और गहनता से पूछताछ की गई. वहीं, इस मामले में कई और लोगों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है. अभी इस मामले में जांच जारी है. मुकदमे में अन्य व्यक्तियों की संलिप्त पाए जाने पर उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी.

अनाज मंडी में धांधली: बता दें कि, जब धान खरीद का समय होता है उस समय प्रदेश भर में अनाज मंदिरों में जितने भी सरकारी अधिकारी और कर्मचारी होते हैं, उनके ऊपर हरियाणा सरकार और हरियाणा पुलिस की विशेष नजर होती है. दरअसल पहले भी ऐसे बहुत से मामले हरियाणा की अनाज मंडी से सामने आ चुके हैं, जहां पर धान खरीद में गड़बड़ी पाई जाती है. कई बार फर्जी गेट पास या मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर रजिस्ट्रेशन के बिना धान खरीदी जाती है और जिसमें गड़बड़ी होती है. हरियाणा पुलिस और सरकार की इतनी कार्रवाई करने के बाद अनाज मंडी में धांधली का धंधा जारी है.

मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल का दुरुपयोग करके अनाज मंडी में बिना जीरी आए फर्जी वाहनों के जरिए उसे लोड कर विक्रेताओं तक पहुंचाने का बिल बनाकर धांधली करने वाले 2 फूड एंड सप्लाई इंस्पेक्टर को ने गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों से पूछताछ जारी है. उनसे यह भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आखिर उनके साथ और कितने लोग इस धांधली में शामिल हैं. इस मामले में तफ्तीश जारी है. - अनीश यादव, DC

ये भी पढ़ें:Cousin Sister Missing In Karnal: करनाल में दो चचेरी बहनें लापता, एक 18 तो दूसरी की उम्र 19 साल, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details