हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल में गर्ल्स PG के गार्ड पर कपड़े चुराने का आरोप, युवतियों ने पुलिस को दी शिकायत, आरोपी फरार - Karnal news update

करनाल के गर्ल्स पीजी की सुरक्षा में तैनात गार्ड पर आरोप है कि वो करीब एक महीने से यहां रह रही लड़कियों के कपड़े चोरी कर रहा था. सीसीटीवी के जरिए इसका खुलासा होने पर लड़कियों ने इसकी शिकायत पुलिस को कर दी, जिसकी भनक लगते ही आरोपी फरार हो गया. (Karnal PG Girls clothes stolen)

Karnal PG Girls clothes stolen
करनाल के गर्ल्स PG में रह रही लड़कियों के कपड़े चुराता था गार्ड

By

Published : Apr 18, 2023, 2:16 PM IST

करनाल:शहर के मॉडल टाउन स्थित एक गर्ल्स पीजी में लड़कियों के कपड़े चुराने और अश्लील हरकतें करने का मामला सामने आया है. पीजी में रह रही लड़कियों ने पीजी के गार्ड पर आरोप लगाया है. लड़कियों की सूचना पर करनाल महिला थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं गार्ड विक्की इसकी भनक लगते ही फरार हो गया है. आरोपी गार्ड की उम्र 30 वर्ष बताई जा रही है. पुलिस को अभी तक लड़कियों के चुराए गए कपड़े नहीं मिले हैं.

जानकारी के अनुसार करनाल के मॉडल टाउन में एक मकान में चल रहे लड़कियों के पीजी में करीब 30 से 35 लड़कियां पिछले लंबे समय से रह रही हैं. पीजी में अलग-अलग संस्थानों में काम करने वाली तथा पढ़ने वाली लड़कियों के कपड़े पिछले एक महीने से गायब हो रहे थे. पीजी में रहने वाली लड़कियों ने बताया कि उनके रोजाना प्रयोग में आने वाले कपड़े पिछले करीब 1 महीने से चोरी हो रहे थे.

जिसको लेकर उन्होंने पीजी में कुछ दिनों पहले एक इश्तिहार भी लगाया था कि यदि किसी ने उनके कपड़े चुराए हैं, तो वह तुरंत उन्हें वापस लौटा दे. जब इस संबंध में उन्हें कोई भी जानकारी नहीं मिली तो उन्होंने मकान के पीछे रहने वाले एक परिवार के सीसीटीवी कैमरे की जांच की. रिकॉडिंग में पीजी का गार्ड रात को करीब एक से डेढ़ बजे के बीच लड़कियों के कपड़े चुराता नजर आया.

पढ़ें :फरीदाबाद में ब्लाइंड मर्डर: पूर्व मकान मालिक ने की थी 13 साल के लड़के की हत्या, चोरी के शक के चलते गला घोंटा

वीडियो बनाने का भी शक: पीजी में रह रही लड़कियों का आरोप है कि गार्ड ने पीजी के कुछ बाथरूम की जाली में सुराग बना रखा था वहीं बाथरूम की खिड़की पर लगा कागज भी कुछ जगह से हटाया हुआ था. लड़कियों ने गार्ड पर चोरी छुपे उनके वीडियो बनाने का भी अंदेशा जताया है. वहीं पीजी की संचालक रेनू ने बताया कि कुछ दिन पहले लड़कियों ने उनके कपड़े चोरी होने की शिकायत उन्हें की थी. जिसके बाद उन्होंने सीसीटीवी फुटेज निकाली तो उसमें पाया कि पीजी का गार्ड लड़कियों के कपड़े चोरी करके ले जा रहा है.

आरोपी गार्ड फरार: इस मामले पर जब करनाल में डीपीजी गर्ल्स पीजी के गार्ड से लड़कियों ने सख्ती से पूछताछ करनी शुरू की तो वह मौके से फरार हो गया. पीजी संचालक ने बताया कि पीजी का मुख्य द्वार रात को करीब दस बजे बंद हो जाता है लेकिन मकान मालिक के घर की ओर से आने वाले रास्ते की कुंडी नहीं लगाई गई है. आरोपी गार्ड इसी रास्ते से रात के समय पीजी में प्रवेश करता था.

पीजी में लड़कियों की सुरक्षा करने के लिए रखा गया गार्ड एक एजेंसी के द्वारा तैनात किया गया था. जिसकी शिकायत पुलिस को दे दी गई है. उन्होंने कहा कि वह लगातार पिछले 3 साल से यह पीजी चला रही हैं, जिसके किचन, हॉल और मुख्य द्वार आदि पर लगे सीसीटीवी का एक एक्सेस उन्होंने भवन के मालिक को भी दे रखा है लेकिन इस संबंध में मकान मालिक के खिलाफ कोई भी शिकायत नहीं दी गई है. उन्होंने आरोपी गार्ड के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

पढ़ें :हरियाणा में राइस मिल की तीन मंजिला इमारत गिरी, चार की मौत, 20 घायल, जांच के लिए कमेटी गठित

उधर, लड़कियों ने अंदेशा जताया है कि आज भी पीजी में सबूत मिटाने के लिए 3 लोगों ने प्रवेश किया था. करनाल के पीजी से लड़कियों के कपड़े चोरी होने के मामले की जानकारी देते हुए करनाल महिला पुलिस थाना की प्रभारी कनुप्रिया ने बताया कि मॉडल टाउन के डीपीजी में रहने वाली लड़कियों के कपड़े पिछले कुछ दिनों से चोरी हो रहे थे और उनके बाथरूम में भी कोई व्यक्ति झांकने की कोशिश कर रहा था. इस शिकायत पर पर पुलिस ने पीजी का मौका मुआयना किया था.

डीपीजी में रहने वाली लड़कियों ने पीजी के गार्ड विक्की पर लड़कियों के कपड़े चोरी करने तथा बाथरूम में झांकने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि मकान मालिक के घर की ओर से आने वाले रास्ते की कुंडी बाहर से तो लगाई जाती है लेकिन हॉस्टल के अंदर की ओर कुंडी नहीं लगाई गई है. जिसके कारण गार्ड यहीं से अंदर दाखिल होता था. पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details