करनाल: दक्षिण एशियाई खेलों में करनाल के शूटर अनीश ने गोल्ड मेडल जीता है. अनीश ने 25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल मेन फाइनल में टीम वर्ग में 31 स्कोर हासिल कर गोल्ड मेडल हासिल किए है.
सात देश ले रहे है हिस्सा
आपको बता दें कि नेपाल में 10 दिवसीय दक्षिण एशियाई खेलों का आयोजन चल रहा है. इस खेल में सात देशों (भारत, पाक, श्रीलंका, बांग्लादेश, भूटान, मालदीव और नेपाल) के 2700 खिलाड़ी 26 खेलों में हिस्सा ले रहे है. इन खेलों की नेपाल तीसरी (1984, 1999) और करीब 20 साल बाद मेजबानी कर रहा है.
ये भी जाने- अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव में शिरकत करेंगे जेपी नड्डा, सुभाष बराला भी रहेंगे मौजूद
गौरतलब है कि वर्ष 2018 के कॉमनवेल्थ खेलों में शूटिंग में गोल्ड जीतने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी अनीश दो बार राष्ट्रपति से अवार्ड हासिल कर चुके है. 26 सितम्बर 2002 को जन्मे अनीश फरीदाबाद के मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल में आर्ट्स से कक्षा 12वीं के विद्यार्थी है.
दिल्ली स्थित डॉक्टर करणी शूटिंग रेंज में अभ्यास करते थे. अनीश का जन्म सोनीपत के गांव भनवाला में हुआ था. पिता पेशे से वकील हैं जो करनाल के सेक्टर-6 कर्ण विहार में रहते है.