करनाल: अंबाला DIG अशोक चौहान के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद अब लोगों का विरोध शुरू हो गया है. एफआईआर दर्ज होने के विरोध में पार्षदों ने DC ऑफिस पहुंच कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर उचित कार्रवाई नहीं की जाएगी तो आंदोलन छेड़ा जाएगा. रोड समाज के लोगों का आरोप है कि राजनीति व दबाव के चलते गृह मंत्री अनिल विज के भाई की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ था.
गौरतलब है कि हरियाणा पुलिस में DIG पद पर तैनात अशोक कुमार पर आरोप लगा है कि गृह मंत्री अनिल विज के भाई को अभद्र शब्द बोल दिए थे. जिसके बाद DIG अशोक कुमार के खिलाफ अंबाला में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. दरअसल गृह मंत्री अनिल विज के भाई कपिल ने एक शिकायत पुलिस को सौंपी थी. जिसमें DIG एंव मौजूदा SP विजिलेंस अंबाला पर उनके साथ अभद्र व्यवहार किया है.