करनालःनेशनल हाई-वे पर गांव बसताड़ा के पास बना टोल प्लाजा कुटेल गांव के ग्रामीणों और स्कूली बच्चो के लिए आफत बनता दिखाई दे रहा है. दरअसल हाई-वे पर लगे टोल से बचने के लिए रोजाना हजारों की संख्या में छोटे-बड़े वाहन कुटेल गांव के अंदर से गुजरते हैं.
गांव की सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ने से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों के लिए स्कूल आना जाना किसी खतरे से कम नहीं है. गांव की सड़कों से भारी वाहनों की एंट्री बंद करने की मांग को लेकर विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने कुटेल बसताड़ा मार्ग पर बैठकर जाम लगा दिया और नारेबाजी शरू कर दी.
करनालः टोल बचाने के लिए गांव का रास्ता ले रहे वाहन चालक, छात्रों ने लगाया जाम प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने स्कूल के रास्ते के दोनों तरफ हाईट बैरियर लगाने कि मांग की है. छात्रों के इस प्रदर्शन में उनके अभिभावकों के साथ ग्रामीण भी मौजूद रहे. छात्रों के अभिभावकों ने अपने बच्चों को स्कूल भेजना बंद करने की चेतावनी दी है.
जाम लगने की सूचना मिलने पर ग्राम सरपंच ने मौके पर पहुंच कर छात्रों को आश्वासन दिया कि प्रशासन के अधिकारियों से बातचीत करके गांव की एंट्री पर हाईट बैरियर लगाए जाएंगे ताकि बड़े वाहन इस रास्ते से न गुजरे.
ये भी पढ़ेंः-रोडवेज कर्मचारियों की लापरवाही से परेशान जनता, घंटों इंतजार के बाद भी नहीं आती बस