हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल में पुलिस पिटाई के मामले में बड़ा एक्शन, दो पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, बाइक टकराने के बाद हुआ था बवाल

Karnal News : करनाल के नीलोखेड़ी में युवक की पिटाई के मामले ने ख़ासा तूल पकड़ लिया है. इसके बाद पुलिस ने मामले में एक्शन लेते हुए दो पुलिसकर्मियों को पीटने के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया है.

Karnal News Police Action on Beating Case Policemen Bike accident Polytechnic Haryana News
करनाल में पुलिस पिटाई के मामले में बड़ा एक्शन, दो पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 22, 2023, 4:25 PM IST

करनाल : हरियाणा के करनाल में युवक की पिटाई के मामले में बड़ा एक्शन लेते हुए दो पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है.

बीच सड़क हुई थी पिटाई : आपको बता दें कि पीड़ित युवक के मुताबिक करनाल के नीलोखेड़ी में वो पॉलिटेक्निक कॉलेज का स्टूडेंट है. जब वो कॉलेज के गेट पर खड़ा था तो दो पुलिसकर्मी वहां आते हैं और उनकी बाइक की टक्कर युवक के बाइक के साथ हो जाती है. इसके बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मियों बलबीर और विक्रम के साथ युवक का झगड़ा हो जाता है. आरोपों के मुताबिक बाइक सवार युवक की पुलिसकर्मी पिटाई कर देते हैं. बताया जा रहा है कि इस दौरान सिख समुदाय से आने वाले पीड़ित युवक के केश भी खुल जाते हैं. पीड़ित और उसके परिजनों का आरोप है कि पिटाई के बाद पुलिसकर्मी उसे चौकी ले गए और उसकी वहां जमकर पिटाई की गई.

दो पुलिसकर्मी लाइन हाजिर : पीड़ित युवक के साथ लोगों ने चौकी पर जाकर विरोध में नारेबाज़ी की. इसके बाद मामले को तूल पकड़ता देख चौकी इंचार्ज ने पिटाई के आरोपी दोनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है. वहीं पूरे मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है .

पीड़ित युवक के खिलाफ भी एफआईआर : नीलोखेड़ी थाना प्रभारी जगदीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बीच घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें युवक को पुलिसकर्मियों की बाइक तोड़ते हुए देखा जा रहा है. वहीं युवक को पीटने का वीडियो भी वायरल हुआ है जिसके बाद दो पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है. मामले में युवक के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें :करनाल में युवक की हत्या मामले में पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तार, मुख्य आरोपी को 2 दिन की पुलिस रिमांड

ABOUT THE AUTHOR

...view details