हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Karnal News : करनाल में पानीपत के रहने वाले स्कूल बस ड्राइवर की सड़क हादसे में मौत, चाय पीने के लिए जाते वक्त गाड़ी ने उड़ाया - पानीपत के बस ड्राइवर की मौत

Karnal News : करनाल में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें पानीपत के रहने वाले एक प्राइवेट स्कूल के बस ड्राइवर की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि हादसा इतना भयानक था कि मृत शख्स 10 फीट तक हवा में उछला और सिर में चोट आने से उसकी मौत हो गई.

Karnal News Panipat Man Dies in Road Accident Haryana News
करनाल में पानीपत के रहने वाले स्कूल बस ड्राइवर की सड़क हादसे में मौत

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 21, 2023, 11:18 AM IST

करनाल : सालवन गांव के पास हुए सड़क हादसे में प्राइवेट स्कूल के लिए बस चलाने वाले ड्राइवर की मौत हो गई.

कैसे हुआ हादसा ? : बताया जा रहा है कि बस ड्राइवर पैदल ही रोड पर जा रहा था, तभी एक अज्ञात तेज़ रफ्तार गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी, जिसमें वो बुरी तरह से घायल हो गया. टक्कर मारकर अज्ञात वाहन का ड्राइवर मौके से फरार हो गया.

अस्पताल में हुई मौत : हादसे के बाद स्थानीय राहगीर दौड़कर वहां पहुंचे और घायल शख्स को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान बस ड्राइवर को सिर में ज्यादा चोट आई थी, जिससे इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई. अस्पताल प्रशासन की तरफ से घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है.

ये भी पढ़ें :Nabard Self Help Group Karnal: करनाल में कैसे महिलाएं सुधार रहीं अपना जीवन ? जानिए, कैसे खुद के हुनर से अपने सपने कर रहीं साकार ?

पानीपत का रहने वाला था मृतक : मृतक के छोटे भाई केवल सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि उसका भाई 50 वर्षीय रणवीर सिंह गांजबड़ गांव का रहने वाला था. रणवीर अपने परिवार के भरण पोषण के लिए प्राइवेट स्कूल के लिए बस चलाया करता था.

चाय पीने के लिए जा रहा था : मृतक के भाई के मुताबिक हादसे के दिन रणवीर सिंह स्कूल के बच्चों को उनके घर छोड़कर वापस आ रहा था, उस दौरान सालवन गांव के पास स्कूल बस को उसने चाय पीने के लिए रोका. जब वो चाय पीने के लिए दुकान पर जाने लगा तो तेज़ रफ्तार गाड़ी ने उसको टक्कर मार दी. आसपास के लोगों ने परिवार के सदस्यों को बताया की टक्कर इतनी ख़तरनाक थी कि टक्कर लगने के बाद वो करीब 10 फीट तक हवा में उछल गया और सड़क पर सिर के बल गिरा, जिससे उसे खासी चोटें आई.

ये भी पढ़ें :Gurugram Road Accident: गुरुग्राम में विजिलेंस विभाग की गाड़ी ने कैब ड्राइवर को कुचला, मौत, आरोपी गिरफ्तार

परिवार में मातम : हादसे में मौत के बाद मृतक रणवीर के परिवार में मातम पसर गया. उसके दो बेटे हैं जिनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.

आरोपी का तलाश में पुलिस : सालवन चौकी में तैनात जांच अधिकारी रमेश ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है. हादसे को अंजाम देने वाला ड्राइवर मौके से फरार हो गया था, जिसे पकड़ने के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं ताकि जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की जा सके. वहीं परिवार के सदस्यों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. शव का पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा .

ABOUT THE AUTHOR

...view details