हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Karnal news: भूपेंद्र हुड्डा की बीजेपी के साथ चल रही मैच फिक्सिंग, कांग्रेस विधायक मामन खान की गिरफ्तारी पर कही ये बात - नूंह हिंसा पर अभय चौटाला

Karnal news: इन दिनों इनेलो विधायक अभय चौटाला कैथल में होने वाली रैली के लिए लोगों को न्योता दे रहे हैं. शुक्रवार को अभय चौटाला ने करनाल के लोगों को सम्मान दिवस रैली में पहुंचने का न्योता दिया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और बीजेपी पर निशाना साधा.

abhay chautala on bhupinder hooda
abhay chautala on bhupinder hooda

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 16, 2023, 11:17 AM IST

करनाल: 25 सितंबर को इंडियन नेशनल लोकदल कैथल में ताऊ देवीलाल की जयंती पर सम्मान दिवस रैली का आयोजन करेगा. इस रैली के लिए अभय चौटाला हर जिले में जाकर लोगों को न्योता दे रहे हैं. इसी कड़ी में अभय चौटाला करनाल पहुंचे. करनाल पहुंचकर उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. जिसमें उन्होंने रैली को लेकर कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी तय की. इसके बाद उन्होंने कांग्रेस और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

बीजेपी पर निशाना साधते हुए अभय चौटाला ने कहा कि भले ही मैं इनेलो का एकमात्र विधायक हूं, लेकिन पूरा प्रदेश मेरे साथ है. वहीं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर उन्होंने कहा कि पहले भूपेंद्र हुड्डा बोलते थे कि मैं सीएम बनूंगा, अब प्रबल दावेदार बोलते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा की बीजेपी के साथ मैच फिक्सिंग चल रही है. कांग्रेस की कलह पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा का नाम देती है, लेकिन एक दूसरे का हाथ मरोड़ती है.

ये भी पढ़ें- Abhay Chautala on Sandeep Singh: अभय चौटाला ने की मंत्री संदीप सिंह की गिरफ्तारी की मांग, कांग्रेस पर भी साधा निशाना, बोले- हुड्डा बीजेपी से मिले हुए

कांग्रेस विधायक मामन खान की गिरफ्तारी पर अभय चौटाला ने कहा कि मामन खान को भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विधानसभा में अपनी बात नहीं रखनी दी, अगर वो बात रखने देते, तो नूंह के लिए सीएम दोषी होते और सारी बात स्पष्ट हो जाती. वहीं 25 सितंबर की होने वाली कैथल रैली पर उन्होंने कहा कि पूरे देश का विपक्ष इस रैली में आएगा, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे को 25 सितंबर की रैली का न्योता दिया है. बीजेपी पर आरोप लगाते हुए अभय चौटाला ने कहा कि बीजेपी राज से आज हर वर्ग परेशान है. जनता अब बदलाव का मूड बना चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details