'इंडिया' पर टिकैत का बड़ा बयान करनाल :भारत के बड़े किसान नेता राकेश टिकैत शहर के जाट धर्मशाला में किसानों से मिलने के लिए पहुंचे. यहां उन्होंने किसानों से मिलकर कई मुद्दों पर बातचीत की और हरियाणा के किसानों की समस्याओं को समझा. इस दौरान राकेश टिकैत ने बीजेपी के खिलाफ लड़ रहे विपक्ष के इंडिया गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया.
जीत सकता है 'इंडिया' :किसान नेता राकेश टिकैत ने 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बोलते हुए कहा कि अगर विपक्ष का इंडिया गठबंधन आने वाले चुनाव में पूरे दमखम से लड़ेगा तो वो बीजेपी को हरा सकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि एक साथ आए बिना बीजेपी को हराया नहीं जा सकता.
बीजेपी पर आरोप :राकेश टिकैत ने बीजेपी पर यूपी विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी करने का आरोप भी लगाया. टिकैत ने कहा कि बीजेपी ने यूपी के विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी की और 125 उम्मीदवारों को फर्जीवाड़ा कर जिताया.
ये भी पढ़ें :Paddy Wet in Kurukshetra Grain Market: बारिश के चलते कुरुक्षेत्र अनाज मंडी भीगा हजारों क्विंटल धान, नाराज किसानों ने प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप
SYL मुद्दे पर बोले टिकैत :टिकैत ने SYL के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि कोर्ट का आदेश आने के बाद भी दोनों राज्यों की लड़ाई जारी है. उन्होंने दोनों राज्यों के किसानों से अपील करते हुए कहा कि उन्हें मिल बैठकर इसका हल निकालना चाहिए क्योंकि इसमें सभी किसानों का फायदा है. कुछ लोग उन्हें आपस में लड़वाना चाहते हैं जिससे किसानों को बचना चाहिए.
ट्रैक्टर प्रमुख बनाएंगे : राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों के संगठन को मजबूत करने के लिए ट्रैक्टर प्रमुख बनाएंगे. जिस किसान के पास ट्रैक्टर होगा, वो प्रमुख बनेगा. जैसे बीजेपी ने पन्ना प्रमुख बनाए हैं, वैसे हम ट्रैक्टर प्रमुख बनाएंगे. जब संघर्ष होगा, आंदोलन होगा तो ये ट्रैक्टर प्रमुख ही काम आएंगे.
ये भी पढ़ें :How do you manage Parali: इन मशीनों के जरिए किसान कर सकते हैं पराली का स्मार्ट प्रबंधन, एक क्लिक में जानें कैसे ?
किसानों के साथ नाइंसाफी का आरोप :किसान नेता राकेश टिकैत ने किसानों पर बोलते हुए कहा कि हरियाणा में किसानों के साथ नाइंसाफी हो रही है. उनके धान को MSP पर ना खरीदकर उसे कौड़ियों के भाव पर खरीदा जा रहा है.