हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल पर बीजेपी का ख़ास फोकस, सीएम ने लोगों से किया जनसंवाद, कहा- लोगों की समस्याओं का समाधान सरकार की पहली प्राथमिकता - करनाल पर बीजेपी का फोकस

Karnal News : 2024 के चुनाव के लिए अभी से सभी ने कमर कसनी शुरू कर दी है. सभी पब्लिक के बीच अपनी छवि को और ज्यादा दमदार बनाने की जुगत में है. करनाल को लेकर बीजेपी का स्पेशल फोकस देखने को मिल रहा है. पहले अंत्योदय महासम्मेलन हुआ और अब सीएम मनोहर लाल खट्टर जनसंवाद करने के लिए पब्लिक के बीच पहुंचे.

Karnal News CM Manohar lal khattar Bjp Karnal Antyodaya Mahasammelan Jansamvad Public Meet
करनाल पर बीजेपी का ख़ास फोकस

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 5, 2023, 8:16 AM IST

Updated : Nov 5, 2023, 1:18 PM IST

करनाल में सीएम का जनसंवाद

करनाल :2024 के लिए अभी से राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है. ऐसे में करनाल पर बीजेपी का ज्यादा फोकस है. पिछले दिनों 2 नवंबर को करनाल में बीजेपी ने अंत्योदय महासम्मेलन का आयोजन किया था, जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी आए थे. आज सीएम मनोहर लाल खट्टर फिर करनाल पहुंचे.

लोगों से जनसंवाद :आज एक दिन के दौरे पर सीएम मनोहर लाल खट्टर अपने गृह क्षेत्र करनाल में हैं. इस दौरान उन्होंने लोगों से जनसंवाद किया और उनकी समस्याओं का समाधान करने का भरोसा दिया. आपको बता दें कि खट्टर ने हर महीने कम से कम एक बार लोगों से जनसंवाद कर उनकी समस्याओं का समाधान करने का टार्गेट रखा है.

ये भी पढ़ें :आज हरियाणा की राजनीति का सुपर संडे! फतेहाबाद में भूपेंद्र हुड्डा खोलेंगे सरकार के खिलाफ मोर्चा, जेजेपी और आप पार्टी का भी 'शक्ति प्रदर्शन'

सीएम ने क्या कहा :सीएम का पहला कार्यक्रम सेक्टर 13 के कम्यूनिटी सेंटर में था. सीएम ने लोगों से खुले मंच से बातचीत की और उनकी समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया. सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि सर्वे भवन्तु सुखिनः के मूल मंत्र के साथ सरकार बिना किसी भेदभाव के प्रदेशवासियों की सेवा में दिन रात काम कर रही है और हरियाणा के लोगों की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करना सरकार की पहली प्राथमिकता है. सीएम रतनगढ़, उचाना और रामनगर के जनसंवाद कार्यक्रम में भी शामिल होंगे.

जिला प्रशासन की तैयारी :जिला प्रशासन की ओर से सभी विभागों के अफसर कार्यक्रम में मौजूद है. वहीं सुरक्षा के लिए पुलिस की ड्यूटी भी प्रोग्राम वाली जगहों पर लगाई गई है.

Last Updated : Nov 5, 2023, 1:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details