करनाल: करनाल के संगोहा गांव में कृष्ण नाम के व्यक्ति का शव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया. कृष्ण के सिर पर चोट के गहरे निशान थे. चारो तरफ खून फैला हुआ था. मृतक कृष्ण के परजिनों का कहना है कि उसकी हत्या की गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. एफएसएल की टीम ने भी मौके का मुआयना किया है.
शव मिलने से सनसनी: करनाल के संगोहा गांव में कृष्ण नाम के व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. शव देखने से पता चल रहा था कि सिर पर किसी चीज से वार किया गया है. कृष्णा के परिजनों का कहना है कि उसका सम्बन्ध संगोहा गांव में रहने वाली एक महिला से था. अक्सर वह उससे मिलने जाता था. परिजनों का कहना है कि उसी महिला ने अपने घर पर कृष्णा की हत्या की है. परिजन बताते हैं कि महिला के द्वारा फोन करके बताया गया था कि कृष्ण का एक्सीडेंट हुआ है और वह उसके घर पर है, उसको ले जाओ. जब परिवार वाले महिला के घर पर पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था. गांव के सरपंच की मौजूदगी में ताला तोड़ा गया. घर के अंदर कृष्ण का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था. महिला मौके से फरार हो चुकी थी. घर के अंदर महिला का पति भी बंद था. आस पास के लोगों का कहना है कि महिला का पति मानसिक तौर पर कमजोर है और कृष्ण ने ही फरार महिला की शादी इससे करवाई थी.