हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

प्रॉपर्टी टैक्स डिफॉल्टरों को करनाल निगम सिखाएगा सबक! प्रतिष्ठानों को सील कर करेगा नीलामी - करनाल टैक्स डिफाल्टर निगम कार्रवाई

करनाल निगम प्रॉपर्टी टैक्स न भरने वाले डिफॉल्टर्स की प्रॉपर्टी को सील कर उनसे टैक्स वसूलने की तैयारी में है. उपायुक्त निशांत यादव ने बताया कि प्रॉपर्टी टैक्स डिफॉल्टर को लेकर नगर निगम अब सख्त है. बार-बार नोटिस दिए जाने के बाद भी जिन प्रॉपर्टी टैक्स डिफॉल्टर ने अपना बकाया टैक्स अभी तक जमा नहीं करवाया है.

karnal municipal corporation
प्रॉपर्टी टैक्स डिफाल्टरों को करनाल निगम सिखाएगा सबक!

By

Published : Feb 15, 2020, 4:41 PM IST

करनालःसीएम सिटी करनाल के विकास का जिम्मेदार नगर निगम सरकारी विभागों की लापरवाही की मार झेल रहा है. सरकार के बनाए गए नियमों को खुद सरकारी विभाग भी फॉलो नहीं कर रहे हैं. ऐसे में नगर निगम भी इन विभागों के खिलाफ कोई भी एक्शन नहीं ले पा रहा. इसी बीच एक ओर जहां सरकारी विभाग सरकारी खजाने को चूना लगा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर आम जनता प्रॉपर्टी टैक्स पे करने के लिए आगे आ रही है.

टैक्स डिफॉल्टरों के प्रति विभाग सख्त

जाहिर है कि इक्का-दुक्का सरकारी विभागों को छोड़कर शेष सभी विभाग प्रापर्टी टैक्स को दबाए बैठे हैं. ऐसे में अब नगर निगम इन डिफॉल्टरो के प्रति अपना सख्त रवैया अपनाते हुए प्रॉपर्टी टैक्स न भरने वाले डिफाल्टर की प्रॉपर्टी को सील कर उनसे टैक्स वसूलने की तैयारी में है. करनाल उपायुक्त निशांत यादव ने बताया कि प्रॉपर्टी टैक्स डिफाल्टर को लेकर नगर निगम अब सख्त है. बार-बार नोटिस दिए जाने के बाद भी जिन प्रॉपर्टी टैक्स डिफाल्टर ने अपना बकाया टैक्स अभी तक जमा नहीं करवाया है.

प्रॉपर्टी टैक्स डिफॉल्टरों को करनाल निगम सिखाएगा सबक!

प्रॉपर्टी टैक्स चोरों की प्रॉपर्टी होगी सील- निगम

उन्होंने बताया कि जिन विभागों ने प्रॉपर्टी टैक्स पे नहीं किया है उनके प्रतिष्ठानों को सील किया जाएगा. इसके बाद रिजर्व प्राइस लगाकर संपत्ति की नीलामी की जाएगी और टैक्स वसूला जाएगा. इसके साथ ही अगले 1 सप्ताह में ऐसे 5 टॉप डिफॉल्टर लिस्ट में शामिल रॉकी अचल संपत्ति सील की जाएगी. उन्होंने बताया कि सरकारी विभागों को मिलाकर करीब 165 करोड़ रुपए की राशि बकाया है. इन सब को भी नोटिस दिए गए हैं. उपायुक्त निशांत यादव ने लोगों से अपील की है कि जिस प्रकार से बिजली पानी इत्यादि के बिल भरते हैं उसी प्रकार प्राप्त टैक्स भरने की भी आदत डालें.

ये भी पढ़ेंःफरीदाबाद चाइल्ड लाइन टीम को मिली बड़ी कामयाबी, एक महीने में 17 बच्चों का किया रेस्क्यू

ABOUT THE AUTHOR

...view details