करनालःसीएम सिटी करनाल के विकास का जिम्मेदार नगर निगम सरकारी विभागों की लापरवाही की मार झेल रहा है. सरकार के बनाए गए नियमों को खुद सरकारी विभाग भी फॉलो नहीं कर रहे हैं. ऐसे में नगर निगम भी इन विभागों के खिलाफ कोई भी एक्शन नहीं ले पा रहा. इसी बीच एक ओर जहां सरकारी विभाग सरकारी खजाने को चूना लगा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर आम जनता प्रॉपर्टी टैक्स पे करने के लिए आगे आ रही है.
टैक्स डिफॉल्टरों के प्रति विभाग सख्त
जाहिर है कि इक्का-दुक्का सरकारी विभागों को छोड़कर शेष सभी विभाग प्रापर्टी टैक्स को दबाए बैठे हैं. ऐसे में अब नगर निगम इन डिफॉल्टरो के प्रति अपना सख्त रवैया अपनाते हुए प्रॉपर्टी टैक्स न भरने वाले डिफाल्टर की प्रॉपर्टी को सील कर उनसे टैक्स वसूलने की तैयारी में है. करनाल उपायुक्त निशांत यादव ने बताया कि प्रॉपर्टी टैक्स डिफाल्टर को लेकर नगर निगम अब सख्त है. बार-बार नोटिस दिए जाने के बाद भी जिन प्रॉपर्टी टैक्स डिफाल्टर ने अपना बकाया टैक्स अभी तक जमा नहीं करवाया है.