करनाल: डेयरी शिफ्टिंग परियोजना की शर्तों को ना मानने और शिफ्टिंग में रूचि ना दिखाने वाले डेयरी मालिकों के खिलाफ अब नगर निगम ने सख्ती से पेश आने का फैसला लिया है. 7 जुलाई से पशु जब्त करके डेयरियों को सील किया जाएगा.
दरअसल, डेयरी शिफ्टिंग परियोजना के तहत नगर निगम की ओर से डेयरी मालिकों को पिंगली स्थित डेयरी कॉम्पलैक्स में प्लॉट अलॉट किए जाने हैं. इससे पहले डेयरी मालिकों को 20 प्रतिशत राशि जमा करवाने के साथ ही दूसरी शर्तों को भी पूरा करना है, लेकिन करीब 183 ऐसे अवैश पशु डेयरी मालिक हैं जिनकी ओर से परियोजना को लेकर कोई रुची नहीं दिखाई गई है. ऐसे में अब निगम ने सख्त कार्रवाई करने का निर्णय लिया है, जिसमें पशु जब्त करके डेयरियों को सील किया जाएगा.