करनाल: करनाल प्रॉपर्टी भ्रष्टाचार के मामले में पिछले कई दिनों से फरार चल रहे करनाल नगर निगम के आरोपी SE दीपक किंगर को पुलिस ने गिरफ्तार कर (Karnal Municipal Corporation SE Deepak Kinger arrested) लिया है. दीपक किंगर को पुलिस ने गुजरात से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है. करनाल स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत काफी समय से कमीशनखोरी का खेल चल रहा था. जिसमें इससे पहले करनाल के तहसीलदार को गिरफ्तार किया जा चुका है.
गौरतलब है कि दीपक किंगर करनाल स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का नगर निगम चार्जधारी भी रह चुका है. इससे पहले भी दीपक किंगर का रिश्वत लेते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद दीपक और उसके पीए को सस्पेंड कर दिया गया था. हालांकि आला अधिकारियों के संरक्षण के कारण दीपक को फिर से बहाल कर दिया गया था. वहीं स्मार्ट सिटी में कमीशनखोरी (Karnal smart city corruption case) के आरोप की जांच के लिए करनाल उपायुक्त ने अतिरिक्त उपायुक्त करनाल को कमान सौंपी थी. जांच में SE दीपक सिंगर की मिलीभगत पाई गई और उसके खिलाफ करनाल सिविल लाइन थाना में FIR करवाई गई है. तब से दीपक किंगर फरार चल रहा था.