हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मास्क नहीं पहनने वाले दुकानदारों के करनाल नगर निगम ने काटे चालान - करनाल कोरोना अपडेट

करनाल नगर निगम ने बुधवार को मास्क नहीं पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने को लेकर दुकानदारों पर कार्रवाई की. इस दौरान कुल 20 लोगों के चालान काटे गए. जिनसे 8500 रुपये जुर्माना के तौर पर वसूल भी किया गया.

karnal municipal corporation cut challan of shopkeepers for not wearing masks
मास्क नहीं पहनने वाले दुकानदारों के करनाल नगर निगम ने काटा चालान

By

Published : Jul 8, 2020, 9:24 PM IST

करनाल: बुधवार को नगर निगम की ओर से शहर में मास्क ना पहनने और अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के चालान किए गए. नगर निगम अधिकारियों ने पुरानी सब्जी मण्डी क्षेत्र, कर्ण गेट, क्लॉक टावर मार्केट और लहसून मार्केट एरिया में कुल 20 व्यक्तियों के चालान कर उनसे 8500 रुपये की जुर्माना राशि वसूल की. इस दौरान दुकानदारों और ग्राहकों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और सैनिटाइजर का प्रयोग करने की भी नसीहत दी गई. ताकि कोरोना के प्रकोप से बचा जा सके.

गौरतलब है कि अनलॉक-2 में सरकार की ओर से बाजार खुलने को लेकर दी गई छूट में लोग स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस का पालन नहीं कर रहे हैं. जिसको लेकर बुधवार को नगर निगम ने इन लोगों पर कार्रवाई की.

नगर निगम के संयुक्त आयुक्त गगनदीप सिंह ने बताया कि आज की कार्रवाई उपायुक्त और नगर निगम के आयुक्त निशांत कुमार यादव के आदेश पर की गई है. उन्होंने बताया कि सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. वहीं कुछ वृद्ध दुकानदारों को भविष्य में मास्क पहनने की वार्निंग देकर छोड़ा गया, लेकिन जुर्माने के लिहाज से वाजिब दुकानदारों को नहीं बक्शा गया. उन्होंने बताया कि कुल 20 लोगो का चालान किया गया. जिनसे जुर्माने के तौर पर 8500 रुपये की राशि वसूल की गई.

नगर निगम के संयुक्त आयुक्त गगनदीप सिंह ने बताया कि अतिक्रमण ना करने को लेकर मार्केट एसोसिएशन को पहले ही नगर निगम द्वारा नोटिस देकर आगाह किया गया था. उसके बावजूद इन्होंने नियमों का उल्लंघन किया. जिसके बाद नगर निगम ने इनपर कार्रवाई की.

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद से पकड़े गए विकास दुबे के रिश्तेदारों में से श्रवण निकला कोरोना पॉजिटिव

ABOUT THE AUTHOR

...view details