करनाल: लॉकडाउन 3.0 के पहले दिन करनाल के कई जगहों पर जाम जैसे हालात बन गए थे. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ती देखने को मिली थी. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया, जिसके बाद इस पर करनाल उपायुक्त निशांत यादव ने संज्ञान लिया है.
सोमवार को बाजार में भारी भीड़ को देखते हुए कर्ण गेट मार्केट में मंगलवार से ऑड-ईवन नंबर के मुताबित दुकानों को खोलने के आदेश जारी किए गए हैं. इसके तहत दुकानों के बाहर नंबर लिखे गए हैं. जिन दुकानों पर ओड नंबर लिखा है वो 5 मई और जिनके बाहर ईवन नंबर लिखा है, वो 5 मई को खुलेंगी. इसके बाद दोबारा ओड नंबर की दुकानें खुलेंगी.
इसके लिए मार्केट एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से भी बातचीत कर ली गई है. वहीं प्रशासन की ओर से रात को ही दुकानों पर ऑड- ईवन नंबर लिख दिए गए हैं.