पानीपत:शुक्रवार को दिल्ली पैरलल नहर में एक शख्स संदिग्ध परिस्थितियों में डूब गया. बताया जा रहा है कि ये शख्स राजमिस्त्री का काम करता है और करनाल से पानीपत आया था. मृतक की पत्नी ने अपने भाइयों पर ही पति की हत्या करने का आरोप लगाया है. फिलहाल राजमिस्त्री का शव बरामद नहीं किया जा सका है. गोताखोरों की मदद से राजमिस्त्री को नहर में ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन लगभग 24 घंटे बीतने के बाद भी गोताखोरों के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है.
पत्नी का आरोप- पानीपत के गांव बिंझोल के पास नहर में संदिग्ध परिस्थितियों में करनाल का राजमिस्त्री डूब गया. इस मामले में पत्नी ने अपने ही भाई पर शक जताया है. पत्नी बबली का आरोप है कि उसका पति सुरजीत राजमिस्त्री का काम करता है और शुक्रवार को एक फोन आने के बाद वह करनाल से पानीपत अपने साले के पास गया था. उसके बाद से पति-पत्नी के बीच फोन पर बातचीत नहीं हुई. पत्नी के मुताबिक सुरजीत का शव भाई के पास मिला है, जिसने फोन पर बताया कि सुरजीत नहर में कूद गया है और लापता हो गया.
गोताखोर तलाश में जुटे-मामले की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद गोताखोरों को मौके पर बुलाया गया, जो नहर में सुरजीत का शव तलाश रहे हैं. शुक्रवार से गोताखोरों की टीम तलाश में जुटी है लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. सुरजीत की पत्नी बबली ने अपने दोनों भाइयों पर इस हत्या का आरोप लगाया है. पत्नी के मुताबिक साजिश के तहत इस सारी वारदात को अंजाम दिया गया है.