करनाल:सीएम सिटीकरनाल के गांव बाल राजपूताना में करंट लगने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई. करंट लगने के बाद उसको हॉस्पिटल में ले जाया गया जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. हॉस्पिटल ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भेजा. परिवार वालों की तरफ से बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया जा रहा है. परिजन बिजली विभाग के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-करनाल में मौत को दावत दे रहे व्यस्त इलाकों में लगे ये ट्रांसफॉर्मर, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
परिवार वालों ने जानकारी दी कि सोमपाल तिहाड़ी मजदूरी करता है. वो करनाल के गांव बाल राजपूताना का रहने वाला है. बिजली विभाग की लापरवाही से उसकी जान चली गई. सोमपाल के 3 बच्चे हैं, जिसमें एक लड़की और दो लड़के हैं. परिजनों ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 4 बजे जब उसने घर से निकलते समय जैसे ही गेट खोला तो उसे करंट का झटका लगा क्योंकि गेट में करंट उतरा था. परिवार वालों ने जब उसके चिल्लाने की आवाज सुनी तो मौके पर पहुंचे. आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर की टीम के द्वारा उनको मृत घोषित कर दिया गया. सोमपाल की मौत से परिवार में मातम छाया हुआ है.