करनाल: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 14 फरवरी को हरियाणा का एक दिवसीय दौरा करेंगे. हरियाणा के करनाल में अमित शाह का कार्यक्रम प्रस्तावित है. यहां वे मधुबन स्थित वच्छेर स्टेडियम पुलिस परिसर करनाल में होने वाले राष्ट्रपति निशान अलंकरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. जिसमें केंद्रीय मंत्री के अलावा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, गृह मंत्री अनिल विज भी शामिल होंगे. इस दौरे के दौरान गृह मंत्री अमित शाह हरियाणा बीजेपी संगठन के पदाधिकारियों की बैठक भी ले सकते हैं. हालांकि प्रदेश बीजेपी ने इस बैठक के कार्यक्रम को अभी अंतिम रूप नहीं दिया है.
हरियाणा में हाल ही में दो चरणों में सम्पन्न हुई राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद हो रहे गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को अहम माना जा रहा है. इस दौरे में वे पार्टी पदाधिकारियों और सांसदों के साथ भी बैठक कर सकते हैं. इस दौरान लोकसभा चुनाव 2024 पर मंथन होने की संभावना है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के करनाल दौरे को लेकर करनाल सांसद संजय भाटिया ने बताया कि करनाल के मधुबन में अमित शाह आ रहे हैं. उसके बाद वे पार्टी संगठन की बैठक लेंगे.
पढ़ें:अनिल विज का राहुल गांधी पर हमला, बोले- आतंकवाद आपका बच्चा, आपने इसको जन्म दिया, पाला और बड़ा किया
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद हो रहे अमित शाह के इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है. इस दौरान सांसद संजय भाटिया ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत जोड़ना उनके डीएनए में नहीं है. इनको सिर्फ भारत तोड़ना ही आता था. 1947 में उन्होंने भारत के टुकड़े किए, फिर कश्मीर में धारा 370 लगाकर कश्मीर को हिंदुस्तान से अलग करने की कोशिश की गई.