हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा आएंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, 14 फरवरी को करनाल में प्रस्तावित कार्यक्रम

केंद्रीय गृह​ मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah Haryana visit) 14 फरवरी को हरियाणा के करनाल में मधुबन में होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इस कार्यक्रम में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल और गृह मंत्री अनिल विज भी मौजूद रहेंगे.

Home Minister Amit Shah Haryana visit
हरियाणा आएंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

By

Published : Feb 6, 2023, 3:12 PM IST

गृह​ मंत्री अमित शाह 14 फरवरी को हरियाणा के दौरे पर रहेंगे.

करनाल: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 14 फरवरी को हरियाणा का एक दिवसीय दौरा करेंगे. हरियाणा के करनाल में अमित शाह का कार्यक्रम प्रस्तावित है. यहां वे मधुबन स्थित वच्छेर स्टेडियम पुलिस परिसर करनाल में होने वाले राष्ट्रपति निशान अलंकरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. जिसमें केंद्रीय मंत्री के अलावा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, गृह मंत्री अनिल विज भी शामिल होंगे. इस दौरे के दौरान गृह मंत्री अमित शाह हरियाणा बीजेपी संगठन के पदाधिकारियों की बैठक भी ले सकते हैं. हालांकि प्रदेश बीजेपी ने इस बैठक के कार्यक्रम को अभी अंतिम रूप नहीं दिया है.

हरियाणा में हाल ही में दो चरणों में सम्पन्न हुई राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद हो रहे गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को अहम माना जा रहा है. इस दौरे में वे पार्टी पदाधिकारियों और सांसदों के साथ भी बैठक कर सकते हैं. इस दौरान लोकसभा चुनाव 2024 पर मंथन होने की संभावना है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के करनाल दौरे को लेकर करनाल सांसद संजय भाटिया ने बताया कि करनाल के मधुबन में अमित शाह आ रहे हैं. उसके बाद वे पार्टी संगठन की बैठक लेंगे.

पढ़ें:अनिल विज का राहुल गांधी पर हमला, बोले- आतंकवाद आपका बच्चा, आपने इसको जन्म दिया, पाला और बड़ा किया

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद हो रहे अमित शाह के इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है. इस दौरान सांसद संजय भाटिया ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत जोड़ना उनके डीएनए में नहीं है. इनको सिर्फ भारत तोड़ना ही आता था. 1947 में उन्होंने भारत के टुकड़े किए, फिर कश्मीर में धारा 370 लगाकर कश्मीर को हिंदुस्तान से अलग करने की कोशिश की गई.

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के पीएम रहते राहुल गांधी को भारत की चिंता करने की जरूरत नहीं है. भारत पहले से ही जुड़ा हुआ है, जुड़ा हुआ रहेगा और ताकतवर भी होगा. हरियाणा कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत पर संजय भाटिया ने कहा कि अगर यही अभियान भारत जोड़ो यात्रा से पहले कर लिया जाता, तो शायद हरियाणा कांग्रेस के नेताओं में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान यह मतभेद नजर नहीं आते.

पढ़ें:हरियाणा में ओल्ड पेंशन स्कीम पर सियासत गरमाई, आंदोलन की तैयारी में कर्मचारी, सीएम और डिप्टी सीएम के अलग बयान

इस दौरान उन्होंने अडाणी पर विपक्ष द्वारा किए जा रहे हमलों पर कहा कि इस बार का लोकप्रिय बजट विपक्ष को हजम नहीं हो रहा है. इस कारण विपक्ष को कोई मुद्दा नहीं मिला तो उन्होंने अडाणी मामले को ही राजनीति के साथ जोड़ना शुरू कर दिया.

गोहाना रैली में नहीं आ पाए थे शाह: जिले के गोहाना स्थित सब्जी मंडी में जन उत्थान रैली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नहीं पहुंच सके थे. खराब मौसम के कारण उनका दौरा रद्द कर दिया गया था. उन्होंने इस रैली को मोबाइल फोन के जरिए करीब एक मिनट तक संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि हरियाणा में आने की उनकी बड़ी इच्छा थी, लेकिन मौसम ने साथ नहीं दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details