करनाल: पानीपत में अमर उजाला का फोटोग्राफर जो कल रिपोर्ट में कोरोना पोजिटिव पाया गया था, वो करनाल का रहने वाला है. ये पत्रकार करनाल के सैक्टर-7 में अपने माता पिता के साथ रहता है ओर ग्राउंड फ्लोर पर तीन लड़कियां रहती हैं.
29 अप्रैल को इसका टेस्ट किया गया था ओर कल इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रात को ही करनाल स्थित इसके घर से सभी लोगों को कल्पना चावला अस्पताल में क्वारंटाइन कर दिया गया है, जबकि अखबार के छायाकार को खानपुर में दाखिल किया गया है.
ये छायाकार सैक्टर-7 में एक दुकान पर रोज दूध लेने जाता था उसका भी टेस्ट कराया जाएगा. पूरी गली को सील कर दिया गया है. सभी लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है. 28 दिनों के लिए पूरी गली को सील किया गया है.
आज करनाल में उपायुक्त निशांत कुमार यादव द्वारा लॉकडाउन में ढील को लेकर नई नोटिफिकेशन जारी करनी थी, क्योंकि पिछले 24 दिनों से करनाल में कोई भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं था, लेकिन अब जैसे ही बीती रात कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ गया है, जिससे एक बार फिर से करनाल के लोगों मे हड़कंप मच गया है. अब देखना होगा करनाल उपायुक्त द्वारा नई नोटीफिकेशन को लेकर क्या आदेश जारी करेंगे.