करनाल:रविवार आधी रात करनाल के इंद्री रोड़ पर एक केमिकल फैक्ट्री में भयानक आग (Karnal Factory Fire) लग गई. ये आग इतनी भयानक थी कि इसकी भभक कई गांवों तक पहुंच रही थी, जिससे आधी रात लोगों में दहशत का माहौल बन गया. हालात काबू से बाहर देख अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई, जिसके बाद करीब 15 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची.
ये आग रात 12.30 पर लगी और देखते ही देखते आग इतनी भड़क गई. आग की लपटें आसमान छू रही थी, लोगों को डर था कि फैक्ट्री में ब्लास्ट भी हो सकता था, क्योंकि वहां तेल रखा हुआ था. गनीमत ये रही कि रविवार का दिन होने के चलते ज्यादा कर्मी फैक्ट्री में नहीं थे. करीब साढ़े 5 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.